1/10
Q.1 विश्वास से किसको उठा लिया. ?
A. आदम को
B. हनोक को
C. इसहाक को
D. अब्राहम को
2/10
Q.2 विश्वास के द्वारा अपने परिवार के उद्धार के लिए जहाज किसने बनाया.?
A. लूत ने
B. अब्राहम ने
C. लाबान ने
D. नूह ने
3/10
Q.3 उस नगर की प्रतीक्षा कौन कर रहा था जिसे परमेश्वर ने बनाया और स्थापित किया.?
A. याकूब
B. यूहन्ना
C. अब्राहम
D. मूसा
4/10
Q.4 इब्राहिम ने किसको विश्वास के द्वारा बलिदान चढ़ा रहा था.?
A. याकूब
B. एसाव
C. इसहाक
D. भेड़
5/10
Q.5 मरने से पहले उसकी हड्डियों की आज्ञा किसने दी ?
A. याकूब ने
B. इसहाक ने
C. यीशु मसीह ने
D. युसुफ ने
6/10
Q.6 हमें किसकी ओर देखनी चाहिए. ?
A. वचन की ओर
B. प्रार्थना की ओर
C. आराधना की ओर
D. नासरत यीशु की ओर
7/10
Q.7 परमेश्वर हमें बच्चों की तरह क्यो मानते हैं.?
A. प्यार करता है
B. हम मसीह है
C. बाल अनुशासन
D. हम पापी है
8/10
Q.8 कौन हमारे भले के लिए हमें दंड देता है कि हम पवित्र किए जाएं.?
A. मां-बाप
B. हमारे गुरु
C. आत्माओं का पिता
D. कोई अन्य
9/10
Q.9 और अपने पांव के लिए सीधे मार्ग बनाओ. ?
A. कि पत्थर से ठेस ना लगे
B. कि टेढी चाल न चलो
C. अंधेरे से बचो
D. कि लंगड़ा भटक न जाए, पर भला चंगा हो जाए
10/10
Q.10 सबसे क्या रखना चाहिए. ?
A. संगति
B. अच्छा भाव
C. मेल मिलाप
D. अच्छा व्यवहार
Result: