1/7
1. बपतिस्मा क्या है?
A.परमेश्वर की व्यवस्था
B परमेश्वर की विधियां
C परमेश्वर की आज्ञा
D परमेश्वर की सलाह
2/7
2. कैफेरनम से यीशु किस शहर में गए थे?
A बैतनिय्याह में
B नाईंन
C बैतलहम
D यहूदिया
3/7
3. किसने कहा कि जो स्त्रियों से जन्मे हैं, उन में से यूहन्ना से बड़ा कोई नहीं: पर जो परमेश्वर के राज्य में छोटे से छोटा है, वह उस से भी बड़ा है। ?
A.लूका
B.तितुस
C तीमुथियुस
D.यीशु
4/7
4. मैं तुम से कहता हूं, कि मैं ने इस्राएल में भी ऐसा विश्वास नहीं पाया। यह बात किसने कहा था ?
A तितुस
B लूका
C यीशु
D.तीमुथियुस
5/7
5. किसने कहा हे प्रभु दुख न उठा, क्योंकि मैं इस योग्य नहीं, कि तू मेरी छत के तले आए। ?
A सेना नायक
B सूबेदार
C फरीसी
D शास्री
6/7
6. किसने कहा कि मैं ने अपने आप को इस योग्य भी न समझा, कि तेरे पास आऊं, पर वचन ही कह दे तो मेरा सेवक चंगा हो जाएगा। ?
A शास्री
B सदूकियों
C सरदार
D सूबेदार
7/7
7. फिर किसी फरीसी ने किस से बिनती की, कि मेरे साथ भोजन कर; ?
A मत्ती
B यूहन्ना
C यीशु
D याकूब
Result: