1/10
Q.1 वह .............. सा ऊँचा है, तू क्या कर सकता है?वह ...............से गहिरा है तू क्या समझ सकता है?
[A] आसमान , पाताल
[B]आकाश, पाताल
[C]आकाश, अधोलोक
[D] आसमान, अधोलोक
2/10
Q.2 अय्यूब 11वाँ अध्याय के अनुसार कौन सा वाक्य सही है......?
(A) उसकी माप सृष्टि से लम्बी है।
(B) उसकी लंबाई पृथ्वी से लम्बी है।
(C) उसकी माप पृथ्वी से भी लम्बी है।
(D) उसकी माप पृथ्वी और समुद्र से भी लम्बी है।
3/10
Q.3 यहोवा ने क्या से संसार को बनाया?
(A) वचन से
(B) अपने मुख से
(C) अपने मुख के वचन से
(D) अपने हाथ से
4/10
Q.4 किनका ईश्वर उनकी मुठ्ठी में रहता है?
(A)जो परमेश्वर से प्रेम करते हैं
(B) जो मनुष्य से से प्रेम करते हैं
(C) जो परमेश्वर को क्रोध दिलाते हैं
(D) जो परमेश्वर की आज्ञा मानते हैं
5/10
Q.5 जब अय्यूब ने सोपर को उत्तर दिया तब उसने मनुष्य के मरने से उसके किस चीज के जाने की बात कही है?
(A) ज्ञान
(B) बुद्धि
(C) आत्मा
(D) समझ
6/10
Q.6 किसने किससे कहा? - “मेरे पास न तो चाँदी है और न सोना; बल्कि मेरे पास जो है, वही तुम्हें देता हूँ – ईसा नाज़री के नाम पर चलो”।
A) पेत्रुस ने लंगडे भिखारी से
B) योहन ने लंगडे भिखारी से
C) पेत्रुस और योहन ने लंगडे भिखारी से
D) पेत्रुस और अन्द्रयस ने लंगडे भिखारी से
7/10
Q.7 किसने किससे कहा? - “गलीलियों, आप लोग आकाश की ओर क्यों देखते रहते हो”?
A) पेत्रुस ने लोगों से
B) उज्ज्वल वस्त्र पहने दो पुरूषों ने प्रेरितों से।
C) स्वर्गदूत ने लोगों से
D) पेत्रुस ने ग्यारहों से
8/10
Q.8 किसने किससे कहा? - “आप लोग स्वयं निर्णय करें; क्या, ईश्वर की दृष्टि मे यह उचित होगा कि हम ईश्वर की नहीं बल्कि आप लोगों की बात माने।"
A) हेरोद ने प्रेरितों से
B) प्रेरितों ने यहूदियों से
C) पेत्रुस और योहन ने यहूदियों की महा सभा के सदस्यों से
D) पेत्रुस और योहन ने अन्य शिष्यों से
9/10
Q.9 किसने किससे कहा? - ''मनुष्यों की अपेक्षा ईश्वर की आज्ञा का पालन करना कहीं अधिक उचित है।“
A) पेत्रुस और अन्य प्रेरितों ने प्रधानयाजक से
B) पेत्रुस ने प्रधानयाजक से
C) याकूब ने प्रधानयाजक से
D) याकूब और योहन ने प्रधान याजक से
10/10
Q.10 किसने किससे कहा? - “आप इनके काम में दखल न दें और इन्हें अपनी राह चलने दें। यदि यह योजना या आन्दोलन मनुष्यों का है, तो यह अपने आप नष्ट हो जायेगा। परन्तु यदि यह ईश्वर का है, तो आप इन्हें नहीं मिटा सकेंगे और ईश्वर के विरोधी प्रमाणित होंगे।''
A) पौलुस ने लोगों से
B) हेरोद ने लोगों से
C) गमालिएल ने महासभा के सदस्यों से
D) प्रधानयाजक ने लोगों से
Result: