1/10
Q1. एक ही प्रभु है, एक ही विश्वास, एक ही.?
A. 1 यूहन्ना 2:4
B. फिसियो 4:5
C. बपतिस्मा
D. इनमें से कोई नहीं
2/10
Q2. परमेश्वर सच्चा है, जिस ने तुम को अपने पुत्र हमारे प्रभु यीशु मसीह की संगति में बुलाया है ।?
A. कुरिथियो 189
B. कुरिथियो 189
C. फिसियो 4:5
D. इनमें से कोई नहीं
3/10
Q3. है इस्त्राएल, अपने परमेश्वर यहोवा के पास लौट आ क्योंकि तू ने अपने अधर्म के कारण ठोकर खाई है। ?
A. उत्पत्ति 9:44
B. होशे 14:1
C. कुरिथियो 189
D. इनमें से कोई नहीं
4/10
Q4. तब सिखाने वालों की चमक आकाशमण्डल की सी होगी, और जो बहुतों को धर्मी बनाते हैं, वे सर्वदा की नाई प्रकाशमान रहेंगे ।?
A. प्रकाशितवाक्य 6:12
B. दानिएल 12:3
C. होशे 14:1
D. इनमें से कोई नहीं
5/10
Q5. मैं अपनी करुणा उस पर सदा बनाए रहूंगा, और मेरी बाचा उसके लिये अटल रहेगी । ?
A. भजन संहिता 6:12
B. भजन संहिता 89:28
C. प्रकाशितवाक्य 6:12
D. इनमें से कोई नहीं
6/10
Q6. धन्य है वह मनुष्य, जो परीक्षा में स्थिर रहता है क्योंकि वह खरा निकल कर जीवन का वह मुकुट पाएगा, जिस की प्रतिज्ञा प्रभु ने अपने प्रेम करने बालों को दी है ।?
A. याकूब 1:12
B. रोमियो 2:13
C. होशे 14:1
D. इनमें से कोई नहीं
7/10
Q7. परन्तु परमेश्वर ने जो दया का धनी है; अपने उस बड़े प्रेम के कारण, जिस से उस ने हम से प्रेम किया । ?
A. रोमियों 6:12
B. इफिसियो 2:4
C. रोमियो 2:13
D. इनमें से कोई नहीं
8/10
Q8. यहां तक कि तुम उत्तम से उत्तम बातों को प्रिय जानो, और मसीह के दिन तक सच्चे बने रहो, और ठोकर न खाओ।?
A. फिलिप्पियो 1:10
B. इफिसियो 2:10
C. प्रकाशितवाक्य 6:12
D. इनमें से कोई नहीं
9/10
Q9. परमेश्वर का क्रोध तो उन लोगों की सब अभक्ति और अधर्म पर स्वर्ग से प्रगट होता है, जो सत्य को अधर्म से दबाए रखते हैं ।?
A. रोमियो 1:18
B. रोमियों 2:18
C. रोमियो 2:13
D. इनमें से कोई नहीं
10/10
Q10. यह देखकर शमौन पतरस यीशु के पाँवों पर गिरा, और कहा; हे प्रभु, मेरे पास से जा, क्योंकि मैं पापी मनुष्य हूं ।?
A. मत्ति 12:4
B. लूका 5:8
C. रोमियो 2:13
D. इनमें से कोई नहीं
Result: