1/10
Q1. पिन्तेकुस्त के दिन क्या हुआ था?
A. सभी प्रेरित पवित्र आत्मा से भर गए
B. रोम में चर्च की स्थापना हुई थी।
C. यीशु स्वर्ग में चढ़ा।
D. इनमे से कोई भी नहीं
2/10
Q2. यीशु को धोखा देने के लिए मुख्य Q पुजारियों ने यहूदा को कितना भुगतान किया?
A. सोने के तीस टुकड़े
B. रत्न मोती के तीस टुकड़े
C. चाँदी के तीस टुकड़े
D. इनमे से कोई भी नहीं
3/10
Q3. पुनरुत्थान के बाद,स्वर्ग जाने से पहले यीशु कितने समय तक धरती पर रहा?
A. 3 सप्ताह
B. 3 महीना
C. 40 दिन
D. 76 दिन
4/10
Q4. एक हजार वर्षों तक जंजीरों में बंधा कौन था?
A. शैतान
B. तेंदुआ जैसा जानवर
C. रोमन का सम्राट नीरो
D. इनमे से कोई भी नहीं
5/10
Q5. प्रेरितों के काम को किसने लिखा था?
A. पौलूस ने लिखा
B. पतरस ने लिखा
C. लूका ने लिखा
D. इनमे से कोई भी नहीं
6/10
Q6. किसने किससे कहा? - ‘‘यह उचित नहीं है कि हम भोजन परोसने के लिए ईश्वर का वचन छोड़ दे।“
A) पेत्रुस और पौलुस ने अन्य शिष्यों से
B) पौलुस और सिलास ने प्रेरितों से
C) उपयाजकों ने लोगों से
D) बारहों ने शिष्यों की सभा से
7/10
Q7. किसने किससे कहा? - ''नरक में जाये तुम्हारा रुपया! और तुम भी! क्योंकि तुमने ईश्वर का वरदान रुपये से प्राप्त करने का विचार किया।“
A) पेत्रुस ने करनेलियुस से
B) पौलुस ने करनेलियुस से
C) पेत्रुस ने सिमोन से
D) पौलुस ने साऊल से
8/10
Q8. किसने किससे कहा? - “यहाँ पानी है। मेरे बपतिस्मा में क्या बाधा है?”
A) इतोपियाई खोजा ने फ़िलिप से
B) इतोपियाई खोजा ने पेत्रुस से
C) इतोपियाई खोजा ने पौलुस से
D) करनेलियुस ने पेत्रुस से
9/10
Q9. किसने किससे कहा? - “मैं ईसा हूँ, जिस पर तुम अत्याचार करते हो।“
A) येसु ने यूदस से
B) पेत्रुस ने पौलुस से
C) येसु ने हेरोद से
D) प्रभु येसु ने साऊल से
10/10
Q10. किसने किससे कहा? - “'प्रभु! मैंने अनेक लोगों से सुना है कि इस व्यक्ति ने येरुसालेम में आपके सन्तों पर कितना अत्याचार किया है।“
A) पेत्रुस ने प्रभु येसु से
B) पौलुस ने प्रभु येसु से
C) अननीयस ने प्रभु येसु से
D) पेत्रुस ने स्वर्गदूत से
Result: