1/10
Q.1 मत्ती का व्यवसाय क्या था ?
A. मछली पकड़ना ।
B. चुंगी लेना ।
C. भेड़ चराना ।
D. तम्बू बनाना ।
2/10
Q.2 बाइबल का सबसे बड़ा आयत कौन-सा है?
A. यशायाह 31:4
B. यूहन्ना 11:35
C. यशायाह 8:1
D. एस्तेर 8:9
3/10
Q.3 प्रेरित पौलुस ने कुल कितनी पुस्तके लिखी ?
A. 13.
B. 4.
C. 14.
D. 27.
4/10
Q.4 पौलुस किस गोत्र से थे?
A. यहूदा ।
B. बिन्यामीन ।
C. लेवी।
D. रूबेन ।
5/10
Q5 यहूदा का सिंह कौन है?
A. यूहन्ना बपतिस्मादाता ।
B. एलिय्याह ।
C. यीशु मसीह ।
D. मूसा ।
6/10
Q.6 पतरस और अन्द्रियास का व्यवसाय क्या था?
A. मछली पकड़ना ।
B. तम्बू बनाना ।
C. महसूल लेना ।
D. भेड़ चराना ।
7/10
Q.7 यहूदा इस्करियोती के स्थान पर किसको चुना गया?
A. यूसुफ को ।
B. स्तिफनुस को ।
C. मत्तियाह को ।
D. सीलास को ।
8/10
Q.8 एलिय्याह की आत्मा किसमें थी ?
A. यीशु में ।
B. यूहन्ना बपतिस्मा दाता में ।
C. पतरस में ।
D. पौलुस में ।
9/10
Q.9 प्रेरित पौलुस कौन-सा व्यवसाय किया करते थे ?
A. तम्बू बनाने का ।
B. चुंगी लेने का ।
C. चरवाहे का ।
D. मछली पकड़ने का ।
10/10
Q.10 बाइबल में कुल कितने अध्याय हैं ?
A. 260.
B. 929.
C. 1189.
D. 150.
Result: