Bible Quiz Questions and Answers Romans Chapter 6 Hindi | Bible Quiz Romans Chapter 6 in Hindi  

रोमियो अध्याय 6 बाइबल क्विज | Bible Quiz Romans Chapter 6 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Romans in Hindi
1/7
किस ने कहा क्या हम पाप करते रहें कि अनुग्रह बहुत हो?
a) पेत्रुस
b) पौलुस
c) यूहन्ना
d) मत्ती
2/7
हम जितनों ने मसीह यीशु का बपतिस्मा लिया तो उसकी मृत्यु का क्या लिया?
a) उपासना
b) दूसरा जन्म
c) जीवनदान
d) पवित्र आत्मा
3/7
मसीह में मरने से क्या होगा?
a) मृत्यु
b) नरक
c) जन्म-मृत्यु का चक्र
d) मसीह में जीवन
4/7
क्यों पाप हमारे मरनहार शरीर में राज्य न करें?
a) कि तुम उसकी लालसाओं के अधीन रहना चाहिए
b) कि तुम उसके आदेशों को अवहेलना करो
c) कि तुम उसकी सेवा में लगे रहो
d) कि तुम उसकी आत्मिकता को स्वीकार करो
5/7
तुम किस से धार्मिकता के दास है?
a) प्राकृतिक तत्वों से
b) संसार से
c) माया से
d) आज्ञा मानने से
6/7
पाप की मजदूरी क्या है?
a) अधर्म
b) दुःख
c) मृत्यु
d) दासता
7/7
परमेश्वर का वरदान हमारे प्रभु मसीह यीशु में क्या है?
a) मोक्ष
b) रक्षा
c) समझ
d) आनन्द जीवन
Result: