Bible Quiz Questions and Answers Romans Chapter 11 Hindi | Bible Quiz Romans Chapter 11 in Hindi  

रोमियो अध्याय 11 बाइबल क्विज | Bible Quiz Romans Chapter 11 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Romans in Hindi
1/14
पौलुस किस गोत्र से हैं?
a) रूबेन
b) लेवी
c) बिन्यामीन
d) यहूदा
2/14
परमेश्वर किस प्रजा को पहले से जानता था?
a) यूनानी
b) इस्राएली
c) रोमी
d) मिदियाई
3/14
कितने पुरुष ने बाअल के आगे घुटना नहीं टेका?
a) तीन हजार
b) पांच हजार
c) सात हजार
d) दस हजार
4/14
इसराएल का गिरना जगत के लिए किसका कारण हुआ?
a) विनाश
b) विजय
c) धन
d) विरासत
5/14
इस्राएलियों की घटी अन्य जातियों के लिए किस का कारण हुआ?
a) सम्पत्ती
b) युद्ध
c) विजय
d) प्रेम
6/14
कौन अन्य जातियों के लिए प्रेरित था?
a) मूसा
b) दाऊद
c) पौलुस
d) मोशेह
7/14
जगत में मिलाप किससे हुआ?
a) युद्ध से
b) प्रेम से
c) अधिकार से
d) इस्राएलियों के त्याग से
8/14
कोई एक डाली तोड़ दी गई और किस से साटा गया?
a) एक वनवासी से
b) एक जंगली जानवर से
c) एक विदेशी मेहमान से
d) एक साथी से
9/14
परमेश्वर की कड़ाई किस से है?
a) जो गिर गये
b) जो पुख्ता हो गये
c) जो विश्वास करते हैं
d) जो विपरीतता में हैं
10/14
इस्राएल का एक भाग कब तक अधूरा रहेगा?
a) जब तक स्वतंत्रता नहीं मिलती
b) जब तक संघर्ष नहीं होता
c) जब तक अन्यजातियों पूरी रीति से प्रवेश न करले
d) जब तक पुरी जमीन नहीं मिलती
11/14
परमेश्वर अपनी कौन कौन सी चीज में पीछे नहीं हटता?
a) वरदानों और बुलाहट
b) संघर्ष और विपरीतता
c) संयम और न्याय
d) प्रेम और सच्चाई
12/14
परमेश्वर हम पर दया दिखाने के लिए क्या किया?
a) उद्धार की संभावना बदल दी है
b) सबको शांति दी है
c) अपनी आज्ञा न मानने के कारण बंद कर रखा है
d) हमारे पापों को माफ किया है
13/14
परमेश्वर का मार्ग कैसा है?
a) भ्रष्ट
b) बाधाओं से भरा
c) सुना हुआ और जाना हुआ
d) अगम
14/14
सब चीज किस की ओर से और किस के द्वारा और किस के लिए है?
a) हमारी ओर से, स्वयं के द्वारा, अपने लिए
b) दूसरों की ओर से, परमेश्वर के द्वारा, हमारे लिए
c) परमेश्वर की ओर से, हमारे द्वारा, हमारे लिए
d) हमारी ओर से, स्वयं के द्वारा, परमेश्वर के लिए
Result: