Bible Quiz Questions and Answers Romans Chapter 10 Hindi | Bible Quiz Romans Chapter 10 in Hindi  

रोमियो अध्याय 10 बाइबल क्विज | Bible Quiz Romans Chapter 10 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Romans in Hindi
1/12
पौलुस ने इस्राएल के बारे में क्या गवाही दी?
a) वे लोग परमेश्वर के लिए धुन रखते हैं परन्तु बुद्धिमानी के साथ नहीं
b) वे लोग परमेश्वर के लिए धुन रखते हैं परन्तु भक्ति के साथ नहीं
c) वे लोग परमेश्वर के लिए धुन रखते हैं परन्तु क्रूस के साथ नहीं
d) वे लोग परमेश्वर के लिए धुन रखते हैं परन्तु सामर्थ्य के साथ नहीं
2/12
व्यवस्था का अंत क्या है?
a) धर्म
b) ध्यान
c) मसीह
d) समझ
3/12
वचन तेरे निकट कहाँ है?
a) कान में और तेरे हृदय में
b) मूँह में और तेरे हृदय में
c) मूँह में और तेरे मन में
d) कान में और तेरे मन में
4/12
किस केलिए मन से विश्वास किया जाता है?
a) आत्मिकता और उद्धार केलिए
b) धार्मिकता और सामर्थ्य केलिए
c) उद्धार और विवर्तन केलिए
d) समझ और धार्मिकता केलिए
5/12
किस के लिए मूंह से अंगीकार किया जाता है?
a) उद्धार
b) विश्वास
c) सामर्थ्य
d) प्रेम
6/12
किन के बीच कुछ भेद नहीं?
a) यहूदियों और यूनानियों
b) यहूदियों और समरियाई
c) यूनानियों और रोमियों
d) यहूदियों और अरबों
7/12
कौन उद्धार पायेगा?
a) जो कोई प्रभु का नाम ले वह
b) जो धार्मिकता का पालन करे
c) जो नेता बने
d) जो संघर्ष करे
8/12
किस के पाँव सुहावाने हैं?
a) जो अच्छी बातों का सुसमाचार सुनाते हैं
b) जो विद्वान् हैं
c) जो धनवान हैं
d) जो सेवा करते हैं
9/12
विश्वास कैसे होता है?
a) सुनने से
b) देखने से
c) सोचने से
d) करने से
10/12
मूसा किस के द्वारा तुम्हारे मन में जलन उपजाऊंगा ऐसा लिखा है?
a) जो जाती नहीं
b) जो सम्मान करती है
c) जो विचार करती है
d) जो शांति प्रेम करती है
11/12
मूढ़ जाति जाती के द्वारा तुम्हारे मन में क्या दिलाऊंगा?
a) आनंद
b) संतुष्टि
c) जलन
d) सम्मान
12/12
कौन आज्ञा न मानने वाली और विवाद करने वाली प्रजा है?
a) इस्राएली
b) यूनानी
c) रोमी
d) मिदियाई
Result: