Bible Quiz Questions and Answers Philippians Chapter 2 Hindi | Bible Quiz Philippians Chapter 2 in Hindi  

फिलिप्पियों अध्याय 2 बाइबल क्विज | Bible Quiz Philippians Chapter 2 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Philippians in Hindi
1/11
पौलुस का आनन्द कैसे पूरा होता है?
a) एक मन एक ही प्रेम, एक चित और एक मनसा में रहने से
b) निरंकार ध्यान में रहने से
c) धार्मिक तपस्या करने से
d) विचारों को नियंत्रित करने से
2/11
एक दूसरे को क्या समझना चाहिए?
a) अपने से अच्छा
b) सबसे प्राथमिकता
c) स्वयं को सर्वोपरि मानना
d) अधिकार के साथ आदेश देना
3/11
किसकी हित की चिन्ता करनी चाहिए?
a) स्वयं की
b) परिवार की
c) दूसरों की
d) सर्वसामान्य कल्याण की
4/11
जैसा किसका स्वभाव है हमारा भी होना चाहिए?
a) परमेश्वर का
b) पौलुस का
c) धर्मगुरु का
d) समाजसेवी का
5/11
किसको परमेश्वर ने सब नामों में श्रेष्ठ नाम दिया?
a) अवतार
b) मैसियाह
c) यीशु
d) पूर्णता
6/11
कौन यीशु के सामने घुटना टेकेगा?
a) स्वर्ग में और पाथ्वी पर और पृथ्वी के नीचे जो हैं
b) धनुष्य में लड़कर
c) भक्तों के सामने चलते हुए
d) राजाओं के सामने आकर
7/11
पौलुस इस जमाने के लोगों के बारे में क्या कहते हैं?
a) स्वभाविक और भक्तिशील लोग
b) संवेदनशील और सूक्ष्मदर्शी लोग
c) टेढ़े और हठीले लोग
d) ज्ञानी और सुबोध लोग
8/11
कौन जगत में दीपकों की नाई दिखते हैं?
a) संतों के जीवन में
b) पुण्य कार्यों में लगे लोगों में
c) परमेश्वर के सन्तान
d) समाज सेवा करने वालों में
9/11
जगत में जीवन के वचन को लेकर दीपकों की नाई कौन चमकते हैं?
a) आत्मा के आनंदित लोग
b) परमेश्वर के सेवक
c) सच्चे श्रद्धालु लोग
d) परमेश्वर के बच्चे
10/11
जगत में दीपकों की नाई चमकने के लिए हमें क्या करना चाहिए है?
a) पुराने रास्तों पर चलना चाहिए
b) उपवास करना चाहिए
c) सामर्थ्य में वृद्धि करनी चाहिए
d) परमेश्वर के बचन को पकड़े रखना चाहिए
11/11
किसने कहा कि सब अपने स्वार्थ की खोज में रहते हैं न कि यीशु मसीह की?
a) पेत्रुस
b) योहना
c) पौलुस
d) मत्ती
Result: