Bible Quiz Questions and Answers Matthew Chapter 6 Hindi | Bible Quiz Matthew Chapter 6 in Hindi  

मत्ती अध्याय 6 बाइबल क्विज | Bible Quiz Matthew Chapter 6 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Matthew in Hindi
1/15
Q) हमें दान कैसे देना चाहिए?
a) सार्वजनिक में
b) अनामित में
c) गुप्त में
d) खुले मन से
2/15
Q) किसने कहा तुम्हारा दहिना हाथ जो करें वह बांया हाथ न जानने पायें?
a) यीशु
b) महात्मा गांधी
c) बुद्ध
d) कबीर
3/15
Q) कौन लोग सभाओं में और सड़कों में प्रार्थना करना पसंद करते हैं?
a) निर्दोष लोग
b) सच्चे भक्त
c) प्रभु के चेहरे ढ़कनेवाले लोग
d) कपटी लोग
4/15
Q) किसके सामान प्रार्थना नहीं करना चाहिए?
a) सच्चे भक्तों के
b) कपटी लोगों के
c) अन्य धर्मों के
d) पापी लोगों के
5/15
Q) कौन प्रार्थना में बक बक करता है?
a) पुरुष
b) महिला
c) ब्राह्मण
d) अन्यजाति
6/15
Q) कौन उपवास लेते समय अपना मुँह बनाए रहते है?
a) विचारशील लोग
b) सच्चे भक्त
c) कपटी
d) गरीब लोग
7/15
Q) कौन समझते हैं कि बहुत बोलने से उनकी सुनी जाएगी?
a) सच्चे भक्तों के
b) कपटी लोगों के
c) अन्य धर्मों के
d) अन्यजाति
8/15
Q) कौन उपवास लेते समय अपना मुँह बनाए रहते है?
a) सच्चे भक्तों के
b) कपटी लोगों के
c) विचारशील लोगों के
d) गरीब लोगों के
9/15
Q) किस नगर पर कीड़े नहीं होते और न काई बिगड़ते हैं और जहाँ चोर न सेंध लगते हैं?
a) पृथ्वी
b) नरक
c) स्वर्ग
d) अधोलोक
10/15
Q) कहाँ अपना धन इकट्ठा करना चाहिए?
a) पृथ्वी पर
b) नरक में
c) स्वर्ग में
d) अधोलोक में
11/15
Q) जहाँ धन है वहां क्या लग रहेगा?
a) विवेक
b) सत्य
c) मन
d) आदर्श
12/15
Q) शरीर का दिया क्या है?
a) पांव
b) हृदय
c) आँख
d) हाथ
13/15
Q) भोजन से बढ़कर क्या है?
a) आनंद
b) संतुष्टि
c) प्राण
d) शक्ति
14/15
Q) 'हम क्या खायेंगे और क्या पीयेंगे ये कौन चिन्ता करता है?
a) सच्चे भक्त
b) त्यागी
c) अन्यजाति
d) ज्ञानी
15/15
Q) पहले किसकी खोज करना चाहिए?
a) अपनी आत्मा की
b) समृद्धि की
c) परमेश्वर के राज्य और धर्म की
d) सुख की
Result: