Bible Quiz Questions and Answers Matthew Chapter 4 Hindi | Bible Quiz Matthew Chapter 4 in Hindi  

मत्ती अध्याय 4 बाइबल क्विज | Bible Quiz Matthew Chapter 4 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Matthew in Hindi
1/17
Q) किसने चालीस दिन और चालीस रात उपवास लिया?
a) मोशे
b) यहोशू
c) यूनानी दिग्गज
d) यीशु
2/17
Q) जब यीशु मन्दिर के कंरे पर खड़ा था, शैतान ने क्या कहा?
a) तू परमेश्वर का पुत्र है, इसलिए सब प्रशंसा तेरी हो
b) यदि तू परमेश्वर का पुत्र है, तो अपने आपको नीचे गिरा दे
c) इस पर्वत को छोड़ दे, मुझे पूजने दे
d) तू यहाँ नहीं आ सकता, तुझे अपनी आँखों से देखकर मैं दुःखी हूँ
3/17
Q) किसे शैतान ने पवित्र नगर में ले जाकर मन्दिर के कंरे पर खड़ा किया?
a) मोशे
b) दाऊद
c) अब्राहम
d) यीशु को
4/17
Q) इन परीक्षाओं के बाद किसने यीशु की सेवाएं की?
a) फ़िलिप्पूस
b) पेत्रुस
c) यूहन्ना
d) स्वर्गदूत
5/17
Q) जब यीशु ने सुना कि यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले को बन्दी बना लिया गया तो वह कहाँ गया?
a) यूहन्ना के पास
b) समारिया
c) गलील
d) यर्दन नदी के बगीचे में
6/17
Q) यीशु ने कब स्वर्गराज्य के बारे में प्रचार करना आरम्भ किया?
a) अपने आरंभिक सत्याग्रह के समय
b) अपने अंतिम वचनों के समय
c) यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले पकड़वा, जाने के बाद
d) अपने परमेश्वरीय राज्य की स्थापना के समय
7/17
Q) किस भविष्यद्वक्ता ने भाविष्यद्ववाणि की जो लोग अन्धकार में बैठे थे, उन्होंने "बड़ी ज्योति पाई"?
a) यर्मयाह
b) दानियेल
c) यशायाह
d) यहोशू
8/17
Q) नासरेथ को छोड़ कर यीशु कहाँ रहने लगे?
a) यरूशलेम
b) बैतलेहेम
c) कनान
d) कपर्नाहुम
9/17
Q) यीशु मसीह के प्रचार का मुख्य सार क्या था?
a) धार्मिक आचरणों की पालना
b) दूसरों की मदद करना
c) स्वर्ग का वचन सार
d) आत्मिक समृद्धि
10/17
Q) यीशु पतरस से कहाँ मिले?
a) समरिया के कुछ नगरों में
b) यूहन्ना बपतिस्मा देने के समय
c) यर्दन नदी में
d) गलील के किनारे
11/17
Q) पतरस का भाई कौन था?
a) यूदा
b) अंद्रियास
c) याकूब
d) सिमोन
12/17
Q) पतरस का दूसरा नाम क्या था?
a) पौल
b) बर्तलोम्यू
c) शमौन
d) यूहन्ना
13/17
Q) पतरस और आंद्रियास क्या काम करते थे?
a) खेती करते थे
b) गांधी बनाते थे
c) मछली पकड़ते थे
d) वस्त्र बनाते थे
14/17
Q) जबदी के पुत्र कौन थे?
a) पेत्रुस और यूहन्ना
b) आंद्रियास और याकूब
c) यूदा और सिमोन
d) याकूब और यूहन्ना
15/17
Q) याकूब और यूहन्ना का पिता कौन था?
a) यूदा
b) याकूब
c) जब्दी
d) सिमोन
16/17
Q) यीशु सभाओं में क्या प्रचार करता था?
a) आत्मिकता का संदेश
b) स्वर्ग का राज्य
c) दान-धर्म का संदेश
d) राज्य का सुसमाचार
17/17
Q) सीरिया के देश में किसका यष फैल गया?
a) अपौरुषेय वाणी का
b) आकाशवाणी का
c) यीशु का
d) पतरस का
Result: