Bible Quiz Questions and Answers Matthew Chapter 24 Hindi | Bible Quiz Matthew Chapter 24 in Hindi  

मत्ती अध्याय 24 बाइबल क्विज | Bible Quiz Matthew Chapter 24 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Matthew in Hindi
1/13
Q) यीशु कहाँ बैठे थे जब चेलों ने पूछा कि तेरे आने का और अन्त का क्या चिन्ह होगा?
a) येरिको पहाड़
b) ताबोर पहाड़
c) जैतून पहाड़
d) सिनाई पहाड़
2/13
Q) यीशु के आगमन के क्या चिन्ह होंगे?
a) यात्री समूह का स्वागत
b) विजय झंडे की उच्चाई
c) जाति पर जाति और राज्य पर राज्य चढ़ाई करेंगे
d) पवित्र आरती का आयोजन
3/13
Q) किसने कहा, "जो अन्त तक धीरज धरे रहेगा उसी का उद्धार होगा"?
a) मोशे
b) दाऊद
c) सोलोमन
d) यीशु
4/13
Q) किस ने उजाड़ने वाली घृणित वस्तु को पवित्र स्थान में देखने के बारे में भविष्यवाणी की?
a) यशायाह
b) यिर्मयाह
c) एज्रा
d) दानिय्येल
5/13
Q) कौन बड़े चिन्ह और अद्भुत काम चुने हुए लोगों को भ्रमित करने के लिए दिखाएगा?
a) यीशु
b) पौलस
c) यूहना
d) झूठे मसीह और झूठे भविष्यद्वक्ता
6/13
Q) द्धि कहाँ इकट्टे होते हैं?
a) जहाँ दरियाई पानी होता है
b) जहाँ लोथ है
c) जहाँ फल होते हैं
d) जहाँ पशु होते हैं
7/13
Q) किसे आकाश के इस छोर से उस छोर तक इकट्ठा किया जाएगा?
a) बच्चों को
b) युवा संगठन को
c) चुने हुए लोगों को
d) अधिकारियों को
8/13
Q) अंजीर के कोमल पत्तों का चिन्ह क्या है?
a) शिशिर काल
b) पतझड़ काल
c) ग्रीष्म काल
d) बरसात काल
9/13
Q) किसे सिर्फ यीशु के आगमन का दिन और घड़ीमालूम है?
a) अंधकारियों को
b) आकाशवाणी को
c) पिता को
d) प्रेरितों को
10/13
Q) किस दिन जैसा मनुष्य के पुत्र के आने का दिन होगा?
a) यीशु के दिन
b) दवीद के दिन
c) मोसेस के दिन
d) नूह के दिन
11/13
Q) उस घड़ी के विषय में तुम सोचते भी नहीं हो उसी घड़ीमनुष्य का पुत्र आयेगा, इसलिए क्या करना चाहिए?
a) सोचना बंद करें
b) जागो
c) खुद को तैयार रखें
d) घड़ी बदलें
12/13
Q) कपटियों का भाग क्या होगा?
a) हंसना और खुश होना
b) रोना और दांत पीसना
c) नाचना और गाना
d) छलकपूर्ण बातें करना
13/13
Q) कितने कुँवारियां मूर्ख थी?
a) तीन
b) चार
c) पांच
d) दो
Result: