Bible Quiz Questions and Answers Matthew Chapter 17 Hindi | Bible Quiz Matthew Chapter 17 in Hindi  

मत्ती अध्याय 17 बाइबल क्विज | Bible Quiz Matthew Chapter 17 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Matthew in Hindi
1/9
Q) किन चेलों को लेकर यीशु ने एक ऊंचे पहाड़ में गया?
a) पतरस, याकूब और यूहन्ना
b) यूदा, याकूब और यूहन्ना
c) फिलिप्पुस, याकूब और यूहन्ना
d) पतरस, फिलिप्पुस और याकूब
2/9
Q) किस जगह पर यीशु का परमात्मा ने प्रकट हुआ?
a) नदी किनारे
b) उपवन में
c) ऊंचे पहाड़ पर
d) मंदिर में
3/9
Q) किस ने कहा, "हे प्रभु, इच्छा है तो यहां तीन मण्डप बनाऊं?"
a) यूदा ने
b) फिलिप्पुस ने
c) पतरस ने
d) याकूब ने
4/9
Q) रूपान्तर के पहाड़ पर सुने जानेवाली आवाज क्या थी?
a) "हे मेरा प्रिय पुत्र, जिससे मैं प्रसन्न हूँ, उसकी सुनो"
b) "हे यूहन्ना, मेरा प्रिय भक्त, तुम मेरी सुनो"
c) "हे पतरस, मेरा चुना हुआ सेवक, तुम मेरी सुनो"
d) "हे फिलिप्पुस, मेरे प्यारे दोस्त, तुम मेरी सुनो"
5/9
Q) यीशु के चेले जिस व्यक्ति को चंगा नहीं कर पाए, उस व्यक्ति को कौन सा रोग था?
a) मिर्गे
b) बुखार
c) कांपकपी
d) बहरापन
6/9
Q) क्यों चेले मिर्गी के रोग वाले व्यक्ति को चंगा नहीं कर पाए?
a) अहंकार के कारण
b) अनुभव की कमी के कारण
c) अल्प विश्वास के कारण
d) उच्चारण में गलती के कारण
7/9
Q) किस नगर के कर लेने वालों ने पतरस से पूछा, "क्या तुम्हारा गुरु मन्दिर का कर नहीं देता?"
a) यरूशलेम
b) बेथलहेम
c) नाइन
d) कफरनहूम
8/9
Q) यीशु को कहां से कर देने के लिए सिक्का मिला?
a) पेशाब से
b) मछली के मुंह से
c) पेड़ के ऊपर से
d) सूरज के नीचे से
9/9
Q) यीशु ने उस सिक्के से किस किस का कर दिया?
a) पतरस और याकूब का
b) पतरस और यूहन्ना का
c) पतरस और यूदा का
d) पतरस और यीशु का
Result: