Bible Quiz Questions and Answers Matthew Chapter 10 Hindi | Bible Quiz Matthew Chapter 10 in Hindi  

मत्ती अध्याय 10 बाइबल क्विज | Bible Quiz Matthew Chapter 10 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Matthew in Hindi
1/20
Q) पतरस का दूसरा नाम क्या था?
a) फिलिप्पुस
b) बार्थोलोम्यू
c) शमौन
d) अंद्रे
2/20
Q) किस चेले का नाम सब से लंबा था?
a) याकूब
b) पेतर
c) यूहन्ना
d) वरतुल्मै
3/20
Q) किस ने यीशु को पकड़वाया?
a) यूहन्ना
b) फिलिप्पुस
c) याकूब
d) यहूदा इस्करियोती
4/20
Q) कौन सा चेला अपनी जगह से जाना जाता है?
a) पेतर
b) यूहन्ना
c) याकूब
d) यहूदा इस्करियोती
5/20
Q) कौन सा चेला अपने काम के द्वारा जाना जाता है?
a) पेतर
b) यूहन्ना
c) मत्ती महसूल लेने वाला
d) यहूदा इस्करियोती
6/20
Q) यीशु ने चेलों को भेजते समय क्या प्रचार करने की आज्ञा दी?
a) स्वर्ग का राज्य निकट आ गया है
b) धरती के राज्य को प्रचार करो
c) पाप को छोड़ो और धर्म को प्रचार करो
d) विपत्ति में रोगियों का उपचार करो
7/20
Q) किस ने कहा तुम ने संतमेंत पाया है, संतमेंत दोष?
a) पेतर
b) फिलिप्पुस
c) यूहन्ना
d) यीशु
8/20
Q) किस ने कहा 'मजदूर को उसका भोजन मिलना चाहिए?
a) पौलुस
b) पेतर
c) यूहन्ना
d) यीशु
9/20
Q) किसे यीशु भेड़ों के समान भेडियों के बीच में भेजा?
a) यूहन्ना
b) पौलुस
c) पेतर
d) चेलों को
10/20
Q) यीशु के चेलों को जिन लोगों के बीच भेजा गया था उनका स्वाभाव कैसा था?
a) भेडियों जैसे
b) चिड़ियों जैसे
c) सांपों जैसे
d) उल्लूओं जैसे
11/20
Q) सबसे बुद्धिमान रेंगने वाला जन्तु क्या है?
a) सिंह
b) बंदर
c) सांप
d) कबूतर
12/20
Q) सबसे भोला पक्षी कौन सा है?
a) गिद्ध
b) गधा
c) कौआ
d) कबूतर
13/20
Q) कौन आपस में घात के लिए सौपेंगें?
a) दोस्त दोस्त को
b) भाई भाई को और पिता पुत्र को
c) पति पत्नी को
d) शिष्य गुरु को
14/20
Q) कौन माता पिता के विरोध में उठकर उन्हें मरवा डालेंगे?
a) बच्चे
b) शिष्य
c) बहनें
d) दोस्त
15/20
Q) किस के नाम के कारण सब लोग तुम से बैर करेंगे?
a) पौलुस के
b) पेतर के
c) यूहन्ना के
d) यीशु के
16/20
Q) क्या खोला जाएगा?
a) दरवाज़ा
b) खिड़की
c) ढँका हुआ
d) गड्ढा
17/20
Q) क्या छतों पर से प्रचार किया जाएगा?
a) जो दिल के अनुसार
b) जो प्रेम करते हों
c) जो सबसे पहले सुनते हों
d) जो कानों कान सुनते हों
18/20
Q) किस से डरना चाहिए?
a) जो ईमानदार होता है
b) जो शरीर और आत्मा दोनों को नरक में नाश कर सकता है
c) जो सबका भला करता है
d) जो बुरे कर्म करता है
19/20
Q) जो यीशु के कारण अपना क्या खोता है, वह उसे पायेगा?
a) आपमान
b) संपत्ति
c) गर्व
d) प्राण
20/20
Q) कौन दुनिया में तलवार चलवाने आया है?
a) यूहन्ना
b) पेतर
c) याकूब
d) यीशु
Result: