Bible Quiz Questions and Answers Mark Chapter 6 Hindi | Bible Quiz Mark Chapter 6 in Hindi  

मरकुस अध्याय 6 बाइबल क्विज | Bible Quiz Mark Chapter 6 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Mark in Hindi
1/15
Q) यीशु के भाईयों के नाम क्या थे?
A) याकूब, योसेस, यहूदी, शमौन
B) पीटर, अंद्रे, फिलिप, यूदा
C) राज, सुभाष, सागर, विकास
D) सीमन, जॉन, जेम्स, टोमस
2/15
Q) यीशु को किसके पुत्र के रूप में जाना जाता था?
A) बढ़ई
B) योसेफ
C) दाऊद
D) मोशे
3/15
Q) कहाँ एक भविष्यद्वक्ता निरादर होता है?
A) अपने देश, अपने कुटुम्ब, और अपने घर में
B) अपने मित्रों के सामर्थ्य में
C) विदेश में
D) पुराने आदतों के कारण
4/15
Q) यीशु ने चेलों को बुलाकर कितने कितने को भेजा?
A) एक एक
B) तीन तीन
C) दो दो
D) पांच पांच
5/15
Q) यीशु ने अपने चेलों को क्या दिया?
A) अशुद्ध आत्माओं पर अधिकार
B) धन और संपत्ति
C) राज्य में स्थान
D) ज्ञान और बुद्धि
6/15
Q) हेरोदेस ने यीशु के बारे में क्या कहा?
A) यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाला मरे हुओं में से जी उठा है।
B) यहूदी धर्मशास्त्र के प्रमाण संदर्भों के अनुसार उसके बारे में कुछ लिखा जाता है।
C) यीशु भगवान का पुत्र है।
D) उसे मसीह माना जाता है।
7/15
Q) किसने यीशु की चर्चा सुनी?
A) यूहन्ना
B) अपोस्तलों समूह
C) हेरोदेस
D) येरुशलेम के नियमी लोग
8/15
Q) कौन यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले के वचन से पहले डरता था फिर आनन्द से सुनता था?
A) यीशु
B) पीटर
C) हेरोदेस
D) फिलिप
9/15
Q) किसने यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले का सिर एक थाल में माँगा?
A) हेरोदियास
B) हेरोदेस
C) पीलातुस
D) हेरोदियास की बेटी
10/15
Q) किसने हेरोदियास की बेटी से यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले का सिर लाने को कहा?
A) हेरोदेस
B) पीलातुस
C) हेरोदियास
D) फिलिप
11/15
Q) किसने लोगों को पाँति-पाँति से बैठने की आज्ञा दी?
A) यीशु ने
B) यूहन्ना
C) पीटर
D) अपोस्तलों समूह
12/15
Q) यीशु ने पाँच रोटियों और दो मछलियों का क्या किया?
A) स्वर्ग की आरे देखकर धन्यवाद किया और रोटियाँ तोड़-तोड़ कर चेलों को दिया कि वे लोगों को परोसें।
B) उन्हें अपने साथ चलने के लिए उम्मीदवार चुना
C) उन्हें दर्शनीय स्थलों पर ले गए
D) उनसे बोलने को कहा कि यह उपवास रखें
13/15
Q) कितने पुःषों ने रोटियाँ खाई?
A) पाँच हजार
B) तीन हजार
C) दो हजार
D) एक हजार
14/15
Q) किसने चेलों को देखा कि वे नाव में यात्रा कर रहे हैं, क्योंकि हवा उनके वि:) थी?
A) यीशु
B) पीटर
C) यूहन्ना
D) अपोस्तलों समूह
15/15
Q) यीशु कहाँ था जब चेले नाव में यात्रा कर रहे थे?
A) यीशु पहाड़ पर प्रार्थना कर रहा था।
B) यीशु नाव में साथ यात्रा कर रहा था।
C) यीशु सभा में विचार-विमर्श कर रहा था।
D) यीशु बाजार में घूम रहा था।
Result: