Bible Quiz Questions and Answers Luke Chapter 7 Hindi | Bible Quiz Luke Chapter 7 in Hindi  

लूका अध्याय 7 बाइबल क्विज | Bible Quiz Luke Chapter 7 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Luke in Hindi
1/15
Q) किन लोगों ने यीशु को सूबेदार के दास की बीमारी बताई?
A) यहूदियों के कई पूरनियों ने
B) फरीसियों ने
C) नाईनों ने
D) नगरवासी लोगों ने
2/15
Q) किसने कहा, "हे प्रभु, दुःख न उठा क्योंकि मैं इस योग्य नहीं किए, तू मेरी छत के तले आए?"
A) सूबेदार ने कहा
B) फरीसियों ने कहा
C) पंडितों ने कहा
D) नाईनों ने कहा
3/15
Q) किस ने किस से कहा, "वचन ही कह दे तो मेरा सेवक भला हो जाएगा?"
A) सूबेदार ने यीशु से कहा
B) फरीसियों ने यीशु से कहा
C) पंडितों ने यीशु से कहा
D) नाईनों ने यीशु से कहा
4/15
Q) किस ने कहा, "मैं ने इस्राएल में ऐसा विश्वास नहीं पाया"?
A) यीशु
B) सूबेदार
C) फरीसियों
D) पंडितों
5/15
Q) कफरनहूम से यीशु कहाँ गया?
A) नाईन
B) येरिको
C) बैतलेहम
D) जेरूसलेम
6/15
Q) नाईन में यीशु ने कौन सा आपचर्य कर्म किया?
A) विधवा के पुत्र को जिलाया
B) अंधेरे में दृष्टिहीन को देखा
C) मूक को बोलने का शक्ति दिया
D) बहरे को सुनने की शक्ति दिया
7/15
Q) जो स्त्रियों से जन्मे उसमें किससे बड़ा और कोई नहीं?
A) यूहन्ना
B) मूसा
C) आदम
D) दाऊद
8/15
Q) किसने परमेश्वर की मनसा को अपने विषय में टाल दिया?
A) फरीसियों और व्यवस्थापकों ने
B) यीशु के चेलों ने
C) साधू संघ के सदस्यों ने
D) नगरवासी लोगों ने
9/15
Q) फरीसी ने किसको अपने साथ भोजन के लिए बुलाया?
A) यीशु
B) प्रोफेत
C) फरीसी गुरु
D) दीनदार व्यक्ति
10/15
Q) जब उन्होंने मन फिराव का बपतिस्मा लिया तो क्या मान लिया?
A) परमेश्वर के साथ तालमेल
B) परमेश्वर के साथ दोषारोपण
C) परमेश्वर के साथ न्यायाधीश
D) परमेश्वर के साथ सच्चा
11/15
Q) बपतिस्मा किस की मनसा है?
A) परमेश्वर की
B) यूहन्ना की
C) फरीसियों की
D) शिष्यों की
12/15
Q) कौन न रोटी खाता, न दाखरस पीता आया?
A) यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाला
B) साधू संघ के सदस्य
C) फरीसी गुरु
D) यीशु के चेले
13/15
Q) यीशु को भोजन के लिए बुलाया हुआ व्यक्ति कौन था?
A) शमौन
B) यूहन्ना
C) पेत्रुस
D) याकूब
14/15
Q) पापिनी स्त्री ने यीशु को किस चीज से मला?
A) संगमरमर के पात्र में इत्र से
B) सोने के टुकड़े से
C) रक्त से
D) पुष्पों से
15/15
Q) किस ने किस से कहा, 'इस के पाप जो बहुत थे क्षमा हुए?
A) यीशु ने शमौन से कहा
B) फरीसी गुरु ने शमौन से कहा
C) यूहन्ना ने शमौन से कहा
D) शमौन ने यीशु से कहा
Result: