Bible Quiz Questions and Answers Luke Chapter 6 Hindi | Bible Quiz Luke Chapter 6 in Hindi  

लूका अध्याय 6 बाइबल क्विज | Bible Quiz Luke Chapter 6 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Luke in Hindi
1/14
Q) किसने पूछा, 'सब्त के दिन काम क्यों करते हो?
A) फरीसियों ने पूछा
B) शास्त्री और फरीसी ने पूछा
C) यीशु ने पूछा
D) यूहन्ना ने पूछा
2/14
Q) किसने भेंट की रोटियाँ खाई?
A) दाऊद और उसके साथियों ने
B) यूहन्ना और याकूब ने
C) फिलिप्पुस और आंद्रे ने
D) पेत्रुस और यूदा ने
3/14
Q) किसे प्रभु ने सब्त के दिन चंगा किया?
A) सूखे हाथ वाले मनुष्य को
B) नशा करने वाले मनुष्य को
C) बहरे मनुष्य को
D) अंधे मनुष्य को
4/14
Q) कौन आपे से बाहर होकर विवाद करने लगे?
A) शास्त्री और फरीसी
B) शास्त्री और यूहन्ना
C) फरीसी और यूहन्ना
D) पेत्रुस और फिलिप्पुस
5/14
Q) चेलों में से कितने चुने गये थे?
A) बारह
B) पांदव
C) छह
D) तीन
6/14
Q) उन चुने हुए लोगों को क्या बुलाया गया?
A) प्रेरित
B) सेवक
C) नेता
D) आचार्य
7/14
Q) परमेश्वर का राज्य किसका है?
A) जो दीन है
B) जो धनी है
C) जो प्रतिष्ठान है
D) जो बलवान है
8/14
Q) जेलोतेस कौन था?
A) शमून
B) इसकरियोत
C) यूदा
D) इस्करियोत शमून का एक बालक
9/14
Q) कौन तृप्त किए जाएंगे?
A) जो भूखे हैं
B) जो दीन हैं
C) जो आनंदित हैं
D) जो सुखी हैं
10/14
Q) जो तुम्हारा अपमान करे, उनके लिए क्या करना चाहिए?
A) प्रार्थना
B) प्रतिशोध
C) सजा देना
D) समझाना
11/14
Q) जो तुम्हें स्राप दे, उनको क्या करना चाहिए?
A) आशीप देना चाहिए
B) समझाना चाहिए
C) माफ करना चाहिए
D) लड़ाई करनी चाहिए
12/14
Q) चट्टान में घर बनाने वाला किसके सामान है?
A) वचन सुनकर मानता है
B) धन की प्राथमिकता रखता है
C) आत्म-संयम रखता है
D) सुख की प्राथमिकता रखता है
13/14
Q) जो मन में भरा है, वह कहाँ आता है?
A) मुँह में
B) आँखों में
C) कानों में
D) हृदय में
14/14
Q) जो सुनकर उसके अनुसार नहीं करता, वह किसके सामान है?
A) जो मिट्टी पर घर बनाता है
B) जो पत्थर पर घर बनाता है
C) जो धूप में घर बनाता है
D) जो वायु में घर बनाता है
Result: