Bible Quiz Questions and Answers Luke Chapter 4 Hindi | Bible Quiz Luke Chapter 4 in Hindi  

लूका अध्याय 4 बाइबल क्विज | Bible Quiz Luke Chapter 4 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Luke in Hindi
1/19
Q) कितने दिन शैतान ने यीशु की परीक्षा ली?
A) 20
B) 30
C) 40
D) 50
2/19
Q) पवित्र आत्मा पाने के बाद यीशु कहाँ फिरता रहा?
A) बाढ़ में
B) पहाड़ों पर
C) जंगल में
D) महाद्वीपों में
3/19
Q) किसकी परीक्षा भूख लगने पर हुई?
A) शैतान
B) फरिसीयों
C) यूहन्ना
D) यीशु
4/19
Q) किसके बारे में कहा गया है कि, उपास के बाद उसे भूख लगे?
A) फरिसीयों
B) यूहन्ना
C) शैतान
D) यीशु
5/19
Q) किसने कहा यदि तू परमेश्वर का पुत्र है तो, इस पत्थर को कह कि रोटी बन जाए?
A) यूहन्ना
B) शैतान
C) फरिसीयों
D) यीशु
6/19
Q) किसने किससे कहा, 'मैं यह सब अधिकार और इनका विभव तुझे दूंग'?
A) यीशु ने शैतान से कहा
B) फरिसीयों ने यीशु से कहा
C) शैतान ने यीशु से कहा
D) यूहन्ना ने यीशु से कहा
7/19
Q) किसने कहा तू अपने आप को यहां से नीचे गिरा?
A) फरिसीयों
B) यूहन्ना
C) शैतान
D) यीशु
8/19
Q) यीशु मसीह इन परीक्षाओं के बाद कहाँ गया?
A) यरूशलेम
B) बैठलहम
C) गलील
D) नासरत
9/19
Q) यीशु कहाँ पाला पोसा गया?
A) यरूशलेम में
B) नासरत में
C) बैठलहम में
D) गलील में
10/19
Q) मन्दिर के कंगूरे पर किसने यीशु को ले जा के खड़ा किया?
A) यूहन्ना
B) फरिसीयों
C) शैतान
D) यीशु
11/19
Q) कौन सी पुस्तक आराधनालय में पढ़ने के लिए दी गई?
A) दाऊद
B) यशायाह
C) मोसेस
D) अब्राहम
12/19
Q) आराधनालय में सबकी आखें किस पर लगे थी?
A) यीशु
B) फरिसीयों
C) साधु-समाज के पुराने सदस्य
D) आपस में बातचीत करने वाले लोगों
13/19
Q) क्यों लोगो ने यीशु को सराहा?
A) उसके संदेश की बातों के कारण
B) उसकी आकर्षकता के कारण
C) उसके विचारों के कारण
D) उसके अनुग्रह की बातों के कारण
14/19
Q) किस के दिनों में साढ़े तीन वर्ष तक आकाश बंद रहा?
A) मूसा
B) आरोन
C) एलिय्याह
D) दाऊद
15/19
Q) आकाल के समय परमेश्वर ने एलिय्याह को कहाँ भेजा?
A) राजमहल के पास
B) येरूशलेम के पास
C) सारफत की विधवा के पास
D) सामरिया के पास
16/19
Q) कौन से कोढ़ी को एलीशा ने चंगा किया?
A) लेपरोसी से ग्रस्त नामान
B) बहुत बुद्धिमान व्यक्ति
C) राजा ने
D) एक साधु ने
17/19
Q) किसको लोगों ने पहाड़ की चोटी पर ले गया जहाँ वह बसा हुआ था?
A) मूसा
B) दाऊद
C) योशुआ
D) यीशु
18/19
Q) किसने कहा, "तू परमेश्वर का पवित्र जन है"?
A) प्रेरित आत्मा वाले व्यक्ति को
B) गरीब व्यक्ति को
C) अशुद्ध आत्मा वाले व्यक्ति को
D) विपत्ति में पड़े हुए व्यक्ति को
19/19
Q) लूका शमौन की सास के लिए कौन सी बीमारी का नाम लेता है?
A) कश्मीर बुखार
B) चिकनगुनिया
C) ज्वर
D) टाइफाइड
Result: