Bible Quiz Questions and Answers Luke Chapter 22 Hindi | Bible Quiz Luke Chapter 22 in Hindi  

लूका अध्याय 22 बाइबल क्विज | Bible Quiz Luke Chapter 22 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Luke in Hindi
1/19
अखमीरी रोटी का पर्व क्या कहलाता है?
A) रोटी पर्व
B) फसह
C) आशा पर्व
D) खुशी पर्व
2/19
किस में शैतान समाया?
A) चेलों में
B) यहूदा इस्करियोती
C) प्रेरितों में
D) शिष्यों में
3/19
महायाजकों ने यहूदा को क्या देने का वचन दिया?
A) स्वर्ण
B) चांदी
C) रुपये
D) मनी
4/19
चेलों ने फसह कहाँ मनाया?
A) नगर के मंदिर में
B) पहाड़ी गुफा में
C) ऊपरी कोठरी में
D) जंगल में
5/19
किस ने कहा, मेरे स्मरण के लिए यही किया करो?
A) यीशु ने चेलों से
B) महायाजक ने यीशु से
C) यहूदा इस्करियोती ने यीशु से
D) प्रेरित ने यीशु से
6/19
कौन यीशु की परीक्षा में यीशु के साथ रहें?
A) यात्रियों
B) शिष्यों
C) दुतगामियों
D) प्रेरितों
7/19
कौन इस्राएल के बारह गोत्रों पर राज्य करेंगे?
A) यीशु के शिष्यों
B) पैतरस के अनुयाय
C) महायाजकों के पुत्र
D) नगर के व्यापारी
8/19
गेहूं की नाई फटकने के लिए शैतान ने किस को माँगा?
A) याकूब
B) नाथन
C) पतरस
D) रावी
9/19
किसने तीन बार यीशु को इनकार किया?
A) फिलिप्पुस
B) अंद्रे
C) पतरस
D) बार्नबास
10/19
कौन अपराधियों के साथ गिना गया?
A) यूदा इस्करियोती
B) पैतरस
C) यूदा सिमन के पुत्र
D) यूदा थामास के पुत्र
11/19
परीक्षा में नहीं पड़ने के लिए क्या करना चाहिए?
A) नींद का सेवन करना
B) भोजन करना
C) प्रार्थना करना
D) प्रार्थना में लगे रहना
12/19
किसने ऐसा प्रार्थना किया, मेरी नहीं परन्तु तेरी ही इच्छा पूरी हो?
A) फिलिप्पुस
B) याकूब
C) यूहन्ना
D) यीशु
13/19
किस का पसीना मानो लहू की बड़ी बड़ी बून्दों की नाई भूमी पर गिरा?
A) पीतर
B) पौल
C) यूहन्ना
D) यीशु
14/19
कौन फसह के पर्व के बाद प्रार्थना के लिए जैतून पहाड़ पर गया?
A) पीतर
B) यूहन्ना
C) याकूब
D) यीशु
15/19
किस ने किस से कहा, 'तू मनुष्य के पुत्र को चूमा देकर पकडवाता है?
A) यूहन्ना
B) याकूब
C) पीतर
D) यीशु ने यहूदा
16/19
किस के कान यीशु ने छूकर अच्छा किया?
A) प्रवादी का
B) याकूब का
C) महायाजक का
D) महायाजक के दास
17/19
जब आंगन में आग सुलगाकर इकट्ठे बैठे थे तो उनके बीच कौन बैठा?
A) यूहन्ना
B) पौल
C) पीतर
D) पतरस
18/19
यीशु को पकड़वाने आये हुए लोगों के सामने यीशु ने क्या अचंभा कार्य किया?
A) आंखें खोल दी
B) वापसी की दौड़ लगाई
C) सुनवाई करने की शक्ति दी
D) महायाजक के सेवक का कान ठीक किया
19/19
किसके बारें में बताया गया है किए वह परमेश्वर के दहिने हाथ में बैठा है?
A) पीतर
B) यूहन्ना
C) मत्ती
D) मनुष्य का पुत्र
Result: