Bible Quiz Questions and Answers Luke Chapter 2 Hindi | Bible Quiz Luke Chapter 2 in Hindi  

लूका अध्याय 2 बाइबल क्विज | Bible Quiz Luke Chapter 2 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Luke in Hindi
1/18
Q) किसने आज्ञा निकाली किए सारे जगत के लोगों का नाम लिखा जाएं?
A) हेरोद राजा
B) पॉन्तियस पिलेट
C) यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाला
D) ओगुस्तुस कैसर
2/18
Q) कौन सीरिया का हाकिम था?
A) कैसरिया
B) कॉरिन्थ
C) रोम
D) क्विरिनियुस
3/18
Q) यूसुफ किसके घराने के और वंश का था?
A) अब्राहम
B) इशक
C) याकूब
D) दाऊद
4/18
Q) दाऊद का नगर कहाँ पर है?
A) यरूशलेम
B) नजरेत
C) बैतलहम
D) बेथानी
5/18
Q) मरियम यीशु के जन्म के समय कहाँ थी?
A) नजरेत
B) यरूशलेम
C) बैतलहम
D) बेथलेहेम
6/18
Q) सराय में जगह न होने के कारण मरियम ने अपने पहिलौठे को कहाँ जन्म दिया?
A) यरूशलेम
B) नजरेत
C) चरनी
D) बैतलहम
7/18
Q) कौन लोग स्वर्गदूत की आवाज से डर गये?
A) यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले
B) गड़ेरिये
C) प्राचीन नबियों
D) पवित्र आत्मा के अवतार
8/18
Q) स्वर्गदूत की सन्देश गडेरियों से क्या थी?
A) दाऊद के नगर में तुम्हारे लिए एक उद्धारकर्ता जन्मा है
B) मसीह प्रभु जी का जन्म हुआ है
C) सर्वशक्तिमान का भविष्यद्वाणी हो गई है
D) तुम्हारी शुभसंदेश घोषणा हो रही है
9/18
Q) स्वर्गदूतों के द्वारा यीशु को दिया गया नाम क्या है?
A) मसीह प्रभु
B) यूहन्ना
C) पेतर
D) योसेफ
10/18
Q) गडेरियों को स्वर्गदूत द्वारा दिया गया चिन्न क्या था?
A) एक बालक कपड़ों में लिपटा हुआ और चरनी में पड़ा हुआ पाओगे
B) एक स्वर्णिम कोष्टक
C) एक पवित्र पुस्तक
D) एक विजय ध्वज
11/18
Q) स्वर्गदूत के साथ कौन स्तुति करते थे?
A) प्राचीन नबियों
B) यीशु के अनुयाय
C) लोगों का समूह
D) स्वर्गदूतों का एक दल
12/18
Q) यीशु को पहले किन्होंने देखा?
A) मरियम
B) यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले
C) स्वर्गदूत
D) गडेरियों ने
13/18
Q) कितने दिन में यीशु का नाम रखा गया?
A) पांच दिन
B) आठ दिन पूरे होने के बाद
C) दस दिन
D) तीन दिन
14/18
Q) इस्राएल की शान्ति की बाट कौन जोहता था?
A) दाऊद
B) मोशे
C) योसफ
D) शमौन
15/18
Q) कौन चौरासी वर्ष में मन्दिर में रही और उसको नहीं छोड़ती थी?
A) मरियम
B) हन्ना
C) एलिज़ाबेथ
D) साराह
16/18
Q) यीशु मसीह कितने उम्र में मन्दिर में गया?
A) बारह साल
B) पंद्रह साल
C) आठ साल
D) बीस साल
17/18
Q) किसने यीशु से पूछा, "तुमने हमसे ऐसा व्यवहार क्यों किया?"
A) आपोवित्री
B) माता ने
C) साधू ने
D) यूहन्ना ने
18/18
Q) कौन बुद्धि और डील-डौल में परमेश्वर और मनुष्यों के अनुग्रह में बढ़ता गया?
A) यकूब
B) पेत्रुस
C) यूहन्ना
D) यीशु मसीह
Result: