Bible Quiz Questions and Answers Luke Chapter 12 Hindi | Bible Quiz Luke Chapter 12 in Hindi  

लूका अध्याय 12 बाइबल क्विज | Bible Quiz Luke Chapter 12 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Luke in Hindi
1/17
फरीसियों की खमीर क्या है?
A) नींद
B) कपट
C) दया
D) त्याग
2/17
तुम्हें किस से डरना चाहिए, घात करने के बाद जिसे कहाँ डालने का अधिकार है?
A) समाज
B) सरकार
C) नरक
D) विद्यालय
3/17
परमेश्वर किस को भी नहीं भूलता है?
A) भूखा
B) आशिक्षित
C) गौरैया
D) अधम
4/17
तुम्हारे सिर के सब बाल क्या है?
A) बिखरे हुए
B) बंधे हुए
C) उगे हुए
D) गिने हुए
5/17
जो मनुष्यों के साम्हने मुझे मान लेग उसे मनुष्य का पुत्र स्वर्गदूतों के साम्हने क्या लेगा?
A) गर्व
B) आदेश
C) विजय
D) मान लेगा
6/17
जो पवित्र आत्मा की निन्दा करें उसका क्या क्षमा न किया जायेगा?
A) प्रेम
B) त्याग
C) अपराध
D) सम्मान
7/17
चैन कर, खा, पी, सुख से रह किसने कहा?
A) संत
B) संयमी
C) आत्मनिर्भर
D) धनवान
8/17
जहाँ तुम्हारा धन है वहां ---------?
A) तुम्हारी विरासत भी रहेगी
B) तुम्हारा प्रतिष्ठान भी रहेगा
C) तुम्हारा सुख भी रहेगा
D) तुम्हारा मन भी रहेगा
9/17
कैसा दास धन्य है?
A) जिन्हें धन नहीं है
B) जिन्हें सम्मान नहीं है
C) जिन्हें स्वामी की सेवा में आकर जागते पाएं
D) जिन्हें अपने काम में सफलता मिली है
10/17
जिस घड़ी तुम सोचते भी नहीं उस घड़ी मनुष्य का पुत्र आयेगा इसलिए क्या करना चाहिए?
A) सोना
B) छुपना
C) तैयार रहना
D) भागना
11/17
जिसे बहुत दिया गया उससे बहुत क्या जाएगा?
A) प्यारा जाएगा
B) धनी जाएगा
C) संतुष्ट जाएगा
D) माँगा जाएगा
12/17
यीशु पृथ्वी पर क्यों आया?
A) सुख देने के लिए
B) आग लगने के लिए
C) शिक्षा देने के लिए
D) स्वर्गदूतों के साथ मनुष्य का पुत्र को आने के लिए
13/17
किस ने किस से कहा, 'मुझे तो एक बपतिस्मा लेना है?
A) यीशु ने चेलों से
B) यूहन्ना ने यीशु से
C) यूहन्ना ने चेलों से
D) चेले ने यूहन्ना से
14/17
कौन इस पृथ्वी को अलग कराने आया?
A) यीशु
B) महात्मा गांधी
C) नेलसन मंडेला
D) एल्बर्ट आइंस्टीन
15/17
कितने लोग शीलोह का गुम्मट गिरने से मर गये?
A) छः
B) पंद्रह
C) अठारह
D) बीस
16/17
बादल पश्चिम से उठते देखते हो क्या होगी?
A) तूफान
B) गर्जन
C) वर्षा
D) आग
17/17
जब दक्खिन हवा चलती देखते हो तो?
A) बर्फ चलेगी
B) तूफान आएगा
C) बादल बदलेंगे
D) लूह चलेगी
Result: