Bible Quiz Questions and Answers Luke Chapter 11 Hindi | Bible Quiz Luke Chapter 11 in Hindi  

लूका अध्याय 11 बाइबल क्विज | Bible Quiz Luke Chapter 11 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Luke in Hindi
1/21
Q) किसने किस से कहा, "हे गुरु जैसे यूहन्ना ने अपने चेलों को प्रार्थना करना सिखाया वैसे ही हमें भी सिखा"?
A) चेलों ने यीशु से
B) यूहन्ना ने यीशु से
C) पेत्रुस ने यीशु से
D) याकूब ने यीशु से
2/21
Q) किसने चेलों को प्रार्थना करना सिखाया?
A) यीशु
B) यूहन्ना
C) पेत्रुस
D) याकूब
3/21
Q) जो कोई ढूँढ़ता है, वह क्या करता है?
A) पाता है
B) खोजता है
C) रिक्ति पाता है
D) देखता है
4/21
Q) बुरे माता-पिता अपने बच्चों को क्या देते हैं?
A) अच्छी वस्तु
B) बुरी वस्तु
C) उपहार नहीं देते
D) धन और सम्मान
5/21
Q) दुष्टात्माओं का प्रधान कौन है?
A) बालजबूल
B) भयंकर भालू
C) शैतान
D) दुर्जय
6/21
Q) कब एक व्यक्ति की संपत्ति बनी रहती है?
A) जब बलवंत मनुष्य हथियार बान्धे रखवाली करता है
B) जब व्यक्ति का सामरिक योग्यता होता है
C) जब व्यक्ति का उद्यमशील मनोभाव होता है
D) जब व्यक्ति को धन का उपयोग करना आता है
7/21
Q) किसने यह कहा, "धन्य है वह गर्भ जिसमें तू रहा और वे स्तन जो तू चूसे?"
A) मरियम ने
B) मर्था ने
C) यूहन्ना ने
D) यीशु ने
8/21
Q) किसने कहा, "धन्य वे हैं, जो परमेश्वर का वचन सुनते और मानते हैं?"
A) यूहन्ना
B) पेत्रुस
C) याकूब
D) यीशु
9/21
Q) कौन इस युग के लोगों के लिए चिन्ह ठहरा?
A) प्रवादिता
B) योहाना
C) याकूब
D) मनुष्य का पुत्र
10/21
Q) कौन न्याय के दिन इस समय के मनुष्यों के साथ उठकर उन्हें दोषी ठहराएगी?
A) दक्षिण की रानी
B) पूर्व की रानी
C) पश्चिम की रानी
D) उत्तर की रानी
11/21
Q) किसका ज्ञान सुनने के लिए रानी पृथ्वी के छोर से आई?
A) सुलेमान का
B) दाऊद का
C) जीरोबाबेल का
D) मनस्से का
12/21
Q) किन लोगों ने योना का प्रचार सुनकर मन फिराया?
A) निनेवे के लोग
B) बाबिलोन के लोग
C) मीडिया के लोग
D) सोमेर के लोग
13/21
Q) किस का प्रचार सुनकर निनेवे के लोगों का मन फिराया?
A) योना का
B) एस्रा का
C) नहूम का
D) योनातान का
14/21
Q) शरीर का दीपक क्या है?
A) आंख
B) कान
C) मुंह
D) नाक
15/21
यदि आँख बुरी है तो तेरा क्या भी अन्धेरा है?
A) मन
B) आत्मा
C) बुद्धि
D) शरीर
16/21
चौकस रहना की जो उजियाला तुझ में है, वह क्या न हो जाए?
A) आशा
B) प्रकाश
C) खुशी
D) अन्धेरा
17/21
किस के बारे में यीशु ने कहा की तुम कटोरे और थाली को ऊपर ऊपर मांजते हो परन्तु तुम्हारे भीतर अन्धेर और दुष्टता है?
A) अपराधी
B) फरीसी
C) पापी
D) बुद्धिमान
18/21
कौन पोदीने, सुदाब और भांति भांति के साग-पात का दसवां देते है?
A) चमेली
B) गेंदा
C) गुलाब
D) फरीसी
19/21
कौन आराधनालयों में मुख्य मुख्य आसन और बाजारों में नमस्कार चाहते है?
A) उपासक
B) पंडित
C) फरीसी
D) गोपाल
20/21
कौन लोगों पर इतना बोझ लादते थे जो उनके लिये उठाना कठिन होता था?
A) ग्रामीण
B) व्यापारी
C) योगी
D) व्यवस्थापक
21/21
किसकी हत्या वेदी और मन्दिर के बीच हुई?
A) मूसा
B) याकूब
C) योना
D) जकरयाह
Result: