Bible Quiz Questions and Answers Luke Chapter 10 Hindi | Bible Quiz Luke Chapter 10 in Hindi  

लूका अध्याय 10 बाइबल क्विज | Bible Quiz Luke Chapter 10 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Luke in Hindi
1/23
Q) जब यीशु ने सत्तर लोगों को भेजा तो एक झुण्ड में कितने थे?
A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार
2/23
Q) किसने कहा, 'पके खेत तो बहुत है, पर मजदूर थोड़े हैं'?
A) यीशु
B) पेत्रुस
C) याकूब
D) यूहन्ना
3/23
Q) मैं तुम्हें किस की नाई भेड़ियों के बीच भेजता हूँ?
A) भेड़ों की नाई
B) बकरियों की नाई
C) गायों की नाई
D) सूअरों की नाई
4/23
Q) किसने कहा, 'मजदूरों को अपनी मजदूरी मिलनी चाहिए'?
A) यीशु
B) पेत्रुस
C) यूहन्ना
D) याकूब
5/23
Q) किन जातियों को यीशु ने 'हाय' कर संबोधन किया?
A) खुराजीन और बैतसेदा
B) फ़िलिस्तीनी और समरियाई
C) ग्रीक और रोमन
D) यहूदी और यूहूदी
6/23
Q) किस जगह के बारे में यीशु ने कहा, "तू तो अधोलोग तक नीचे जाएगा"?
A) यरुशलेम
B) कपरनौम
C) नजरेथ
D) बैठलहेम
7/23
Q) किसने किस से कहा, "मैंने शैतान को बिजली की नाई स्वर्ग से नीचे गिरते देखा"?
A) यीशु ने चेलों से कहा
B) पेत्रुस ने यीशु से कहा
C) यूहन्ना ने यीशु से कहा
D) याकूब ने यीशु से कहा
8/23
Q) इस में आनंदित मत हो कि आत्मा तुम्हारे वश में है, परंतु किस में आनंदित होने को कहा गया है?
A) तुम्हारा नाम स्वर्ग में लिखा हैं
B) तुम्हारे पापों का क्षमा हुआ हैं
C) तुम्हारे बच्चे भविष्यवाणी करेंगे
D) तुम्हारी आध्यात्मिकता दुनिया में दिखेगी
9/23
Q) पुत्र को कौन जानता है?
A) माता
B) पिता
C) भाई
D) दोस्त
10/23
Q) किसने कहा, "धन्य हैं वे आखें जो ये बातें जो तुम देखते हो, देखती हैं"?
A) यीशु
B) पेत्रुस
C) यूहन्ना
D) याकूब
11/23
Q) किसने यीशु से पूछा, "अनंत जीवन का वारिस होने के लिए क्या करूं"?
A) व्यवस्थापक ने
B) फ़रीसी ने
C) सद्धुसी ने
D) चेला ने
12/23
Q) अपने पड़ोसी से कैसे प्यार करना चाहिए?
A) उसे धर्म के नियमों से बाधित करना चाहिए
B) उसे धन देना चाहिए
C) उसे अपने समान रूप में प्यार करना चाहिए
D) उसे समाज से दूर रखना चाहिए
13/23
Q) एक मनुष्य यरुशलेम से कहाँ जा रहा था?
A) येरीहो
B) नाईन
C) बेतानिया
D) कपरनौम
14/23
Q) किसने उसके कपड़े खोलकर उसे मारा?
A) शेरों ने
B) डाकूओं ने
C) सद्धुसी ने
D) पेत्रुस ने
15/23
Q) कौन अधमुए को देखकर चला गया?
A) पुरोहित
B) समारोह का आयोजक
C) याजक
D) फ़रीसी
16/23
Q) याजक के बाद कौन वहाँ से निकला?
A) लेवी
B) पिता
C) सामरी
D) फ़रीसी
17/23
Q) किसने वह अधमुए व्यक्ति को बचाया?
A) एक सामरी
B) एक फ़रीसी
C) एक पिता
D) एक याजक
18/23
Q) उस अधमुए व्यक्ति को सामरी ने कहाँ ले गया?
A) सराय में
B) याजनीय घर में
C) मंदिर में
D) सिनागोग में
19/23
Q) कितने दीनार उस सराय के मालिक को दिए गए थे?
A) एक दीनार
B) दो दीनार
C) पांच दीनार
D) दस दीनार
20/23
Q) मार्था की बहन कौन थी?
A) मरियम
B) एलिज़ाबेथ
C) मरीया
D) मर्था को कोई बहन नहीं थी
21/23
Q) कौन सेवा करते करते घबर गई?
A) मार्था
B) मरियम
C) यूदिथ
D) एलिज़ाबेथ
22/23
Q) किसने किस से कहा, "श्परन्तु एक बात आवश्यक है और उस उत्तम भागा को मरियम ने चुन लिया"?
A) यीशु ने मार्था से
B) मरियम ने मार्था से
C) मार्था ने मरियम से
D) यीशु ने मरियम से
23/23
Q) कौन बहुत बातें करने और घबराने में रुचि रखती है?
A) मार्था
B) मरियम
C) मरीया
D) मारिया मगदलनी
Result: