Bible Quiz Questions and Answers John Chapter 3 Hindi | Bible Quiz John Chapter 3 in Hindi  

यूहन्ना अध्याय 3 बाइबल क्विज | Bible Quiz John Chapter 3 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from John in Hindi
1/21
फरीसी जो यहूदियों का सरदार था उसका नाम क्या था?
A) सौल
B) नीकुदेमुस
C) पेत्रुस
D) यूहन्ना
2/21
नीकुदेमुस का अर्थ क्या था?
A) जो जय पाया
B) जो विश्वासी है
C) जो ज्ञानी है
D) जो विचारशील है
3/21
यीशु के अनुसार परमेश्वर के राज्य को देखने के लिए क्या करना चाहिए?
A) नये सिरे से जन्म लेना चाहिए
B) त्याग करना चाहिए
C) योग्यता प्राप्त करनी चाहिए
D) प्रार्थना करनी चाहिए
4/21
किस ने किस से कहा, "कोई भी नये सिरे से जन्म लेने के बिना परमेश्वर के राज्य को देख नहीं सकता"?
A) पेत्रुस ने यीशु से कहा
B) नीकुदेमुस ने यीशु से कहा
C) यूहन्ना ने यीशु से कहा
D) सौल ने यीशु से कहा
5/21
किसने पूछा, "मनुष्य जब बूढा हो गया तो क्या कर जन्म ले सकता है?
A) पेत्रुस ने यीशु से पूछा
B) नीकुदेमुस ने यीशु से पूछा
C) यूहन्ना ने यीशु से पूछा
D) सौल ने यीशु से पूछा
6/21
कौन परमेश्वर के राज्य में प्रवेश कर सकता है?
A) जो प्राकृतिक शक्तियों से युक्त होता है
B) जो धनी और समृद्ध होता है
C) जो पानी और आत्मा से जन्मा होता है
D) जो सुखी और सफल होता है
7/21
कौन स्वर्ग से आया?
A) देवता
B) दूत
C) मनुष्य का पुत्र
D) ऋषि
8/21
कौन स्वर्ग में था?
A) मनुष्य का पुत्र
B) देवी
C) दूत
D) ऋषि
9/21
जिस रीति से मूसा ने जंगल में साँप को ऊँचे पर उठाया, उसी रीति कौन उठाया जायेगा?
A) मनुष्य का पुत्र
B) देवी
C) दूत
D) ऋषि
10/21
परमेश्वर ने अपने पुत्र को जंगल में क्यों भेजा?
A) सीखने के लिए
B) ध्यान करने के लिए
C) तपस्या करने के लिए
D) जगत उसके द्वारा उद्धार पाए
11/21
जो उस पर विश्वास करता है उस पर क्या नहीं होती?
A) ध्यान की आवश्यकता
B) प्रेम की आवश्यकता
C) सफलता की आज्ञा
D) दंड की आज्ञा
12/21
जो विश्वास करता है वह क्या पता है?
A) सुख और शांति
B) स्वर्ग की आज्ञा
C) धर्म का मार्ग
D) अनन्त जीवन
13/21
किस ने कहा, जब तक एक मनुष्य को स्वर्ग से नहीं दिया जाए तब तक वह कुछ नहीं पा सकता?
A) यीशु ने यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला से कहा
B) यूहन्ना ने यीशु से कहा
C) मुसा ने आरोपी से कहा
D) दाऊद ने सैनिक से कहा
14/21
किस ने किस के बारे में कहा, 'अवश्य है कि वह बढ़े और में घटू?
A) यूहन्ना ने यीशु के बारे में कहा
B) मोशे ने हारून के बारे में कहा
C) यूदा ने योसेफ के बारे में कहा
D) सौल ने दाऊद के बारे में कहा
15/21
कौन सर्वोत्तम है?
A) प्रेतकाया
B) पार्श्वनाथ
C) ऊपर से आता है
D) निधानकाया
16/21
कौन परमेश्वर की बातें कहता है?
A) मनुष्य की आत्मा
B) देवदूत
C) भूत-प्रेत
D) जो परमेश्वर से भेजा गया है
17/21
परमेश्वर क्या नाप नाप कर नहीं देता?
A) शरीर
B) मन
C) आत्मा
D) बुद्धि
18/21
सब वस्तु किसके हाथ में है?
A) पिता के हाथ में
B) अधिकारी के हाथ में
C) देवताओं के हाथ में
D) पुत्र के हाथ में
19/21
पुत्र पर विश्वास करने से क्या प्राप्त होता है?
A) संयम
B) उपवास
C) अनन्त जीवन
D) निर्ममता
20/21
जो पुत्र पर विश्वास नहीं करता है, वह क्या नहीं देखेग?
A) सपने
B) भविष्य
C) भूत-प्रेत
D) जीवन
21/21
किस पर परमेश्वर का क्रोध रहता है?
A) बुद्धि के दुष्प्रभाव
B) कानून तोड़ने पर
C) जो पुत्र पर विश्वास नहीं रखता
D) निर्ममता में
Result: