Bible Quiz Questions and Answers John Chapter 15 Hindi | Bible Quiz John Chapter 15 in Hindi  

यूहन्ना अध्याय 15 बाइबल क्विज | Bible Quiz John Chapter 15 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from John in Hindi
1/8
'सच्ची दाखलता कौन है?'
a) पुत्र
b) पिता
c) आत्मा
d) यीशु
2/8
'डालियाँ कौन है?'
a) फलों की डालियाँ
b) पेड़ की डालियाँ
c) यीशु के चेले
d) वृक्ष की डालियाँ
3/8
'जो डाली नहीं फलती, उसे क्या करते है?'
a) छाँटते हैं
b) उखाड़ देते हैं
c) काट डालते हैं
d) उगा देते हैं
4/8
'जो डाली फलती है, उसे क्या किया जाता है?'
a) उखाड़ते हैं
b) काट डालते हैं
c) छाँटते हैं
d) सींचते हैं
5/8
'परमेश्वर का वचन क्या करता है?'
a) नष्ट करता है
b) बदलता है
c) शुद्ध करता है
d) छिपा देता है
6/8
'बहुत फल लाने के लिए क्या करना चाहिए?'
a) विचलित हो जाना
b) भयभीत होना
c) यीशु में बना रहना और वह उस में
d) समझौता करना
7/8
'मुझ से अलग होकर तुम कुछ नहीं कर सकते' किस ने कहा?
a) पूर्ववत गुरु
b) प्रेरित आत्मा
c) यीशु
d) पत्रिका लेखक
8/8
'कौन यीशु के बारे में गवाही देगा?'
a) वेद
b) प्रवचनकार
c) सत्य का आत्मा
d) पुस्तक
Result: