1/10
Q.1 सत्य का तंबू किसने बनवाया. ?
A. पतरस
B. यूहन्ना
C. प्रभु ने
D. राजाओं ने
2/10
Q.2 विशेष वचन के आधार पर स्थापित कानून का मध्यस्थ कौन है.?
A. यीशु मसीह
B. परमेश्वर
C. चेले लोग
D. भविष्यवक्ता
3/10
Q.3 मृत्यु के बाद विश्वास में किसने बातें की. ?
A. हाबिल
B. अब्राहम
C. इसहाक
D. यीशु मसीह
4/10
Q.4 विश्वास ही से किस को उठा लिया गया.?
A. इसहाक को
B. अब्राहम को
C. याकूब को
D. हनोक को
5/10
Q.5 उस नगर की प्रतीक्षा कौन कर रहा था जिसे परमेश्वर ने बनाया और स्थापित किया ?
A. मूसा
B. अब्राहम
C. दानिय्येल
D. इसहाक
6/10
Q.6 इब्राहिम किसको विश्वास के द्वारा बलिदान चढ़ा रहा था.?
A. इश्माएल को
B. लूत को
C. इसहाक को
D. याकूब को
7/10
Q.7 महायाजक कौन है जो हमारी कमजोरियों से सहानुभूति रखता है.?
A. यीशु मसीह
B. मूसा
C. लेवी के छोटा पुत्र
D. लेवी के बड़ा पुत्र
8/10
Q.8 समय के विचार से तो तुम्हें क्या हो जाना चाहिए. ?
A. राजा
B. धनवान
C. गुरु
D. ताकतवर
9/10
Q.9 किस प्रकार के व्यक्ति धार्मिकता की वचनों से वंचित हैं.?
A. प्रार्थना न करनेवाला
B. दूध पीनेवाला
C. लस्सी पीनेवाले
C. वचन न सूननेवाला
10/10
Q.10 वह कौन था जिसने वादा किए गए बिषय को धैर्यपूर्वक प्राप्त किया.?
A. इब्राहिम
B. यीशु मसीह
C. युसुफ
D. मूसा
Result: