Bible Quiz Questions and Answers Galatians Chapter 5 Hindi | Bible Quiz Galatians Chapter 5 in Hindi  

गलातियों अध्याय 5 बाइबल क्विज | Bible Quiz Galatians Chapter 5 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Galatians in Hindi
1/9
मसीह ने किस के लिए हमें स्वतंत्र किया है?
a) विश्वास के लिए
b) स्वतंत्रता के लिए
c) प्रेम के लिए
d) योग्यता के लिए
2/9
हम कहाँ फसना नहीं चाहिए?
a) ध्यान के जगह में
b) प्रेम के जगह में
c) स्वतंत्रता के जगह में
d) दासत्व के जगह में
3/9
शरीर की लालसा पूरा न होने केलिए क्या करना चाहिए?
a) अपनी मनमानी करना चाहिए
b) आत्मा की सुनना चाहिए
c) अपने इच्छाओं को पूरा करना चाहिए
d) आत्मा के अनुसार चलना चाहिए
4/9
आत्मा के विरोध क्या लालसा करता है?
a) स्वतंत्रता का काम
b) प्रेम का काम
c) शरीर का काम
d) बुद्धि का काम
5/9
किस के अनुसार चलने से व्यवस्था के अधीन न रहें?
a) मन के अनुसार
b) शरीर के अनुसार
c) आत्मा के अनुसार
d) बाहरी प्रभावों के अनुसार
6/9
कौन परमेश्वर के राज्य के वारिस न होंगे?
a) आत्मा के काम करने वाले
b) धर्मी जन
c) निर्धन लोग
d) स्वतंत्रता के योग्य लोग
7/9
कितने आत्मा के फल गलातियों में बताए गए हैं?
a) 3
b) 5
c) 7
d) 9
8/9
कौन शरीर के लालसाओं और अभिलाषों समेत क्रूस पर चढ़ा दिया है?
a) यीशु मसीह में है
b) पौलुस ने किया है
c) दीनों ने किया है
d) आपस में जन-जाति ने किया है
9/9
हम क्या करनेवाले नहीं होना चाहिए?
a) विद्रोही होकर न छेड़े
b) घमण्डी होकर न छेड़े
c) एक दूसरे को न एक दूसरे से डाह करें
d) अनुशासन से विचलित न हों
Result: