Bible Quiz Questions and Answers Galatians Chapter 4 Hindi | Bible Quiz Galatians Chapter 4 in Hindi  

गलातियों अध्याय 4 बाइबल क्विज | Bible Quiz Galatians Chapter 4 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Galatians in Hindi
1/11
वारिस जब तक क्या होने से यध्यपि सब वस्तुओं का स्वामी है तो भी उस में और दास में कुछ भेद नहीं है?
a) जब तक संघर्ष कर रहा है
b) जब तक आदर्श है
c) जब तक बालक है
d) जब तक प्रगति कर रहा है
2/11
हम पुत्र है और जब पुत्र हुआ तो परमेश्वर के द्वारा क्या हो चुका?
a) निर्धारित हो गया
b) वारिस हो चुका
c) बढ़ गया
d) प्रतिबंधित हो गया
3/11
कौन परमेश्वर के दूत वरण मसीह के समान ग्रहण किया?
a) पेत्रुस
b) पौलुस
c) यूहन्ना
d) याकूब
4/11
अब्राहम के दो पुत्र कौन थे?
a) एक दासी से और एक स्वतन्त्र स्त्री से
b) एक राजकुमार से और एक सेनापति से
c) एक धर्मगुरु से और एक विद्यार्थी से
d) एक संतान से और एक राजा से
5/11
कौन शारीरिक रीति से जन्मा?
a) जो दासी से हुआ
b) जो स्वतंत्र पुरुष से हुआ
c) जो धार्मिक तपस्या से हुआ
d) जो आत्मिक ज्ञान से हुआ
6/11
कौन प्रतिज्ञा के अनुसार जन्मा?
a) जो स्वतंत्र पुरुष से हुआ
b) जो संघर्ष से हुआ
c) जो वचनबद्धता से हुआ
d) जो स्वतंत्र स्त्री से हुआ
7/11
हाजिरा किसको दर्शाता है?
a) अरब का नीलकंठ पर्वत
b) अरब का साहरा मरुस्थल
c) अरब का सीनै पाहाड़
d) अरब का कैरवान मार्ग
8/11
कौन सीनै पहाड़ से दास ही उत्पन्न करती है?
a) हाजिरा
b) साहरा
c) किन्नरेत
d) नाईनवा
9/11
कौन स्वतंत्र है?
a) नीचे की यरूशलेम
b) ऊपर की यरूशलेम
c) गाजा नगर
d) बैतलेहेम
10/11
कौन प्रतिज्ञा की सन्तान है?
a) इश्माएल
b) इसहाक
c) इस्साकार
d) इस्राएल
11/11
कौन शारीरिक रीति से हुए पुत्र से सताया गया?
a) पुत्र जो मात्रासे हुआ
b) पुत्र जो आत्मा से हुआ
c) पुत्र जो विश्वास से हुआ
d) पुत्र जो कर्म से हुआ
Result: