Bible Quiz Questions and Answers Galatians Chapter 2 Hindi | Bible Quiz Galatians Chapter 2 in Hindi  

गलातियों अध्याय 2 बाइबल क्विज | Bible Quiz Galatians Chapter 2 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Galatians in Hindi
1/15
फिर कितने साल बाद पौलुस फिर यरुशालेम गया?
a) दस
b) पंद्रह
c) बीस
d) चौदह
2/15
यरूशलेम में पौलुस के साथ और कौन गया?
a) यूहन्ना और तीतुस
b) पीतर और याकूब
c) तीतुस और बरनबास
d) लूका और मरकुस
3/15
पौलुस का यरुशालेम जाना किस के अनुसार हुआ?
a) इश्वरीय प्रकाश
b) प्राकृतिक प्रकाश
c) आत्मिक प्रकाश
d) भविष्यवाणी प्रकाश
4/15
तीतुस कौन था?
a) ग्रीक
b) रोमन
c) यहूदी
d) यूनानी
5/15
किस के लिए विवश नहीं किया?
a) शिक्षा प्रदान करने के लिए
b) सेवा करने के लिए
c) यहूदी होने के लिए
d) खतना कराने के लिए
6/15
खतना वालों केलिए प्रेरित कौन था?
a) पौलुस
b) यूहन्ना
c) पतरस
d) याकूब
7/15
पतरस किन लोगों के बीच सेवकाई कर रहा था?
a) यूहन्ना के बीच
b) पौलुस के बीच
c) यहूदियों के बीच
d) रोमनों के बीच
8/15
कौन अन्य जातियों का प्रेरित है?
a) पौलुस
b) पतरस
c) यूहन्ना
d) याकूब
9/15
कलीसिया के खम्भे किस को कहा गया?
a) यूहन्ना, पौलुस और पतरस
b) याकूब, पौलुस और यूहन्ना
c) पतरस, यूहन्ना और याकूब
d) पौलुस, याकूब और पतरस
10/15
किस जगह पर पौलुस पहले पतरस को दोषी ठहराया?
a) दमस्कस में
b) अन्ताकिया में
c) यरूशलेम में
d) तारसस में
11/15
पौलुस ने पतरस में पाया गया दोष क्या था?
a) धोखा
b) प्रामाणिकता
c) अहंकार
d) कपट
12/15
कौन पतरस के साथ कपट में जुड़ गए?
a) बरनबास
b) यूहन्ना
c) पौलुस
d) तीतुस
13/15
पतरस के कपट में कौन पडगया?
a) पौलुस
b) बरनबास
c) यूहन्ना
d) तीतुस
14/15
'हम तो जन्म से यहूदी है, और अन्य जाति पापियों में से नहीं' किस ने किस से कहा?
a) पौलुस ने पेतर से कहा
b) पेतर ने पौलुस से कहा
c) पौलुस ने यहूदियों से कहा
d) यहूदियों ने एक दूसरे से कहा
15/15
कैसे मनुष्य धर्मी ठहरता है?
a) कर्मों के द्वारा
b) योग्यताओं के द्वारा
c) नियमों के द्वारा
d) मसीह पर विश्वास करने से
Result: