Bible Quiz Questions and Answers Ephesians Chapter 6 Hindi | Bible Quiz Ephesians Chapter 6 in Hindi  

इफिसियों अध्याय 6 बाइबल क्विज | Bible Quiz Ephesians Chapter 6 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Ephesians in Hindi
1/15
बच्चे अपने माता-पिता के साथ कैसा रहना चाहिए?
a) गुस्से में
b) अनुशासित रूप से
c) स्वतंत्र रूप से
d) दूसरों के साथ मिलकर
2/15
बालकों को अपने माता-पिता का आज्ञाकारी क्यों होना चाहिए?
a) खुशी और मनोरंजन के लिए
b) निपटाने के लिए
c) भला और बहुत के लिए
d) शिकार करने के लिए
3/15
अपने बच्चों को कैसे बढ़ाना चाहिए?
a) खुशी का आदान-प्रदान करके
b) स्वतंत्रता का समर्थन करके
c) उन्हें परेशान न करने के लिए
d) बच्चों को रिस न दिलाएं, परन्तु प्रभु की शिक्षा और चेतावनी देते हुए उनका पालन पोषण करना चाहिए
4/15
किस में हम बलवन्द होना चाहिए?
a) अपनी स्वार्थपरता में
b) दूसरों को नियंत्रण में रखने में
c) भगवान में
d) सामाजिक स्थिति में
5/15
शैतान की युक्तियों के साम्हने कैसे खड़े हो सकते है?
a) खुद को संयमित रखकर
b) भय में डरते हुए
c) बिना कुछ किये
d) परमेश्वर के सारे हाथियार को बान्धकर
6/15
हमारा मल्ल युद्ध किस के साथ है?
a) सबसे बड़े शत्रु के साथ
b) अपने प्रियजनों के साथ
c) प्रधानों से और अधिकारियों से और इस संसार के अन्धकार के हाकिमों से और उस दुष्टता की आत्मिक सेनाओं से
d) किसी के साथ नहीं
7/15
बुरे दिनों का साम्हना कैसे करना चाहिए?
a) भागकर
b) दूसरों को आपत्ति नहीं देते हुए
c) परमेश्वर के सारे हाथियार बान्धकर
d) अकेले
8/15
किससे अपनी कमर कसना चाहिए?
a) सत्य से
b) अपने दुश्मन से
c) अपने दोस्तों से
d) खुद से
9/15
किसका झिलम पहिनना चाहिए?
a) शांति का झिलम
b) सच्चाई का झिलम
c) धार्मिकता का झिलम
d) प्रेम का झिलम
10/15
परमेश्वर के बच्चे पाँवों में क्या पहिनना चाहिए?
a) उपासना के जूते
b) अनुशासन के जूते
c) सुसमाचार के तैयारी के जूते
d) आशा के जूते
11/15
दुष्ट के जलते हुएतीरों को बुझाने का ढाल क्या है?
a) प्रेम
b) विश्वास
c) आत्मसमर्पण
d) स्वस्थ मनोवृत्ति
12/15
एक आत्मिक सिपाही का टोप क्या है?
a) धैर्य
b) निर्णय
c) उद्धार
d) स्वयंसेवकता
13/15
आत्मा का तलवार क्या है?
a) प्रभु का वचन
b) सत्य का वचन
c) प्रेम का वचन
d) धर्म का वचन
14/15
आत्मिक सिपाही का कमर किस से कसना चाहिए?
a) सत्य
b) प्रेम
c) आत्मसमर्पण
d) धैर्य
15/15
पौलुस का प्रिय भाई और प्रभु में विश्वास योग्य सेवक कौन है?
a) तिमोथी
b) अक्विला
c) तुखिकुस
d) सिलास
Result: