Bible Quiz Questions and Answers Ephesians Chapter 2 Hindi | Bible Quiz Ephesians Chapter 2 in Hindi  

इफिसियों अध्याय 2 बाइबल क्विज | Bible Quiz Ephesians Chapter 2 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Ephesians in Hindi
1/13
तुम्हें जिलाया जो किसमें मरे हुए थे?
a) आनंद और सुख में
b) स्वतंत्रता और स्वाधीनता में
c) द्वेष और घृणा में
d) अपराधों और पापों में
2/13
हम कैसे क्रोध के सन्तान थे?
a) ज्ञान और विचारों में
b) शक्ति और बल में
c) शरीर और मन कि लालसाओं को पूरा करते हुए
d) विश्वास और प्रेम में
3/13
इफिसियों में पौलुस ने परमेश्वर को कैसे बताया है?
a) न्याय का धनी
b) दया का धनी
c) ज्ञान का धनी
d) समृद्धि का धनी
4/13
विश्वास के द्वारा तुम्हारा उद्धार कैसे हुआ है?
a) ज्ञान से
b) कर्म से
c) अनुग्रह से
d) समर्पण से
5/13
परमेश्वर का दान क्या है?
a) मुक्ति
b) स्वर्ग
c) उद्धार
d) आत्मीयता
6/13
हमारा उद्धार कैसे हुआ?
a) ज्ञान से
b) कर्म से
c) विश्वास से
d) योग से
7/13
उद्धार क्या है?
a) प्रेम का फल
b) परमेश्वर का दान
c) स्वतंत्रता की प्राप्ति
d) संयम की प्राप्ति
8/13
हम क्यों बनाए गए हैं?
a) दुखों के लिए
b) भले कामों के लिए
c) संघर्षों के लिए
d) योग्यता के लिए
9/13
हम षरीरिक रीति से क्या हैं?
a) अन्यजाति
b) योग्यता
c) अवस्था
d) संस्कृति
10/13
परमेश्वर ने कैसे दोनों को एक देह बनाया?
a) प्रेम के ज्ञान से
b) विश्वास के द्वारा
c) क्रूस पर बैर को नाश करके
d) प्रार्थना के माध्यम से
11/13
दोनों को किस के पास पहुँच होती है?
a) धर्म के पास
b) भक्ति के पास
c) एक आत्मा से पिता
d) संयम के पास
12/13
इसलिए हम परदेशी और मुसाफिर नहीं वरन् क्या हो ग्जए?
a) प्रार्थना के माध्यम से
b) सेवा के द्वारा
c) पवित्र लोगों के संत्री स्वदेशी और परमेश्वर के घराने के कारण
d) संघर्ष के द्वारा
13/13
कोने का पत्थर कौन है?
a) विचारों का पत्थर
b) आत्मा का पत्थर
c) मसीह यीशु
d) आदर्शों का पत्थर
Result: