Bible Quiz Questions and Answers Colossians Chapter 3 Hindi | Bible Quiz Colossians Chapter 3 in Hindi  

कुलुस्सियों अध्याय 3 बाइबल क्विज | Bible Quiz Colossians Chapter 3 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Colossians in Hindi
1/14
किस के साथ जिला गए?
a) यीशु मसीह के साथ
b) पौलुस के साथ
c) नबी के साथ
d) समुएल के साथ
2/14
तुम्हारा जीवन किसके साथ छिपा हुआ है?
a) परमेश्वर के साथ
b) मसीह के साथ परमेश्वर में
c) स्वर्ग के साथ
d) धरती के साथ
3/14
कौन हमारा जीवन है?
a) पौलुस
b) यीशु मसीह
c) दाऊद
d) अब्राहम
4/14
किस के कारण परमेश्वर का प्रकोप आज्ञा न माननेवालों पर पड़ता है?
a) सामर्थ्य
b) पवित्रता
c) व्यभिचार, अशुद्धता, दुष्कामना
d) आत्मविश्वास
5/14
हमें क्या क्या छोड़ देना चाहिए?
a) आत्मविश्वास, सामर्थ्य, स्नेह, प्रेम
b) क्रोध, रोष, बैरभाव, निन्दा, मूंह से गलियों बकना
c) स्वतंत्रता, सम्मान, विश्वास, निर्भयता
d) त्याग, संतोष, प्रार्थना, सेवा
6/14
किस को हमें उतार डालना चाहिए?
a) अधिकार
b) नई सोच
c) पुराने मनुष्यत्व को उसके कामों समेत
d) सामर्थ्य
7/14
और किसे पहनना चाहिए?
a) सबसे आलीशान कपड़े
b) अपने सृजनहार के स्वरुप के अनुसार ज्ञान प्राप्त करनेवाला न, मनुष्यत्व को
c) मोदर्न फैशन ट्रेंड के अनुसार
d) बिना कपड़ों के
8/14
परमेश्वर के चुने हुओं को क्या धारण करना चाहिए?
a) छोटी छत्री, भला, अस्त्र, सैनिक वस्त्र
b) विदेशी लोकों के रंग-बिरंगे कपड़े
c) बड़ी करुणा, भलाई, दीनता, नम्रता और सहन शीलता
d) गहने, सोने चांदी, रत्न
9/14
हमारे हृदयों में क्या राज्य करेगा?
a) मसीह की शक्ति
b) संघर्ष और संकट
c) मसीह की शान्ति
d) आत्मविश्वास और सफलता
10/14
कहाँ मसीह की शान्ति राज्य करेगा?
a) बाहरी दुनिया में
b) हृदय में
c) अवकाशों में
d) मसीह के आगमन के समय
11/14
बालकों को सब बातों में किसका आज्ञा मानना चाहिए?
a) अपनी मनमानी का
b) शिक्षकों का
c) माता पिता का
d) दोस्तों का
12/14
जो बुराई करता है वह क्या पायेग?
a) प्रशंसा
b) बुराई का फल
c) सम्मान
d) आशीर्वाद
13/14
हम किसकी सेवा करते है?
a) देश की सेवा
b) खुद की सेवा
c) प्रभु मसीह की सेवा
d) समाज की सेवा
14/14
मीरास जो प्रतिफल है, वो कौन देगा?
a) पिता
b) माता
c) दोस्त
d) प्रभु
Result: