Bible Quiz Questions and Answers Acts Chapter 9 Hindi | Bible Quiz Acts Chapter 9 in Hindi  

प्रेरितों के काम अध्याय 9 बाइबल क्विज | Bible Quiz Acts Chapter 9 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Acts in Hindi
1/26
कौन मसीहियों को आराधनालयों से चिट्ठी मांग कर उपद्रव करता था?
a) शाऊल
b) यूहन्ना
c) पतरस
d) अंद्रे
2/26
शाऊल चिट्ठी पाकर कहां तक गया?
a) यरूशलेम
b) बेथलहेम
c) नाइनवे
d) दमिश्क
3/26
परमेश्वर द्वारा शाऊल को बुलाया हुआ स्थान कौन सा था?
a) यरूशलेम
b) नाइनवे
c) दमिश्क
d) बेथलहेम
4/26
शाऊल ने नीचे गिरने पर क्या आवाज सुना?
a) हे शाऊल, हे शाऊल, तू मुझे क्यों सताता है?
b) हे शाऊल, तू मेरा अनुग्रह प्राप्त करेगा।
c) हे शाऊल, तू मुझसे बात करेगा।
d) हे शाऊल, मैं तेरा मार्गदर्शन करूँगा।
5/26
शाऊल कितने दिन तक देख सका?
a) एक दिन
b) तीन दिन
c) सात दिन
d) दस दिन
6/26
यीशु का एक चेला जो दमिश्क में था, का नाम क्या था?
a) हनन्याह
b) यूहन्ना
c) पतरस
d) अंद्रे
7/26
शाऊल का जन्मस्थान कहाँ था?
a) यरूशलेम
b) बेथलहेम
c) तरसुस
d) दमिश्क
8/26
आँख न दिखने पर शाऊल किसके घर प्रार्थना कर रहा था?
a) यूहन्ना के घर में जो उस गली में था जो सीधी कहलाती है
b) पतरस के घर में जो उस गली में था जो उस सिकूत्रा कहलाती है
c) यहूदा के घर में जो उस गली में था जो सीधी कहलाती है
d) अंद्रे के घर में जो उस गली में था जो सीधी कहलाती है
9/26
परमेश्वर द्वारा शाऊल के पास कौन भेजा गया?
a) हनन्याह
b) यूहन्ना
c) पतरस
d) अंद्रे
10/26
किसने कहा, "हे भाई शाऊल, प्रभु अर्थात् यीशु जो उस रास्ते में जिस से तू आया है, तुझे जो दिखाई दिया है, उसी ने मुझे भेजा है"?
a) हनन्याह
b) यूहन्ना
c) पतरस
d) अंद्रे
11/26
जब शाऊल देखने लग तो उसके आँखों से क्या गिरा?
a) रोशनी
b) धूल
c) पानी
d) छिलका
12/26
परमेश्वर ने शाऊल की दृष्टि को ढकने के लिए क्या लगाया हुआ था?
a) एक आवरण
b) चश्मा
c) मुकुट
d) छिलका
13/26
दृष्टि मिलने पर शाऊल ने क्या किया?
a) ब्रह्मबन्धन
b) उपवास किया
c) ध्यान किया
d) बपतिस्मा लिया
14/26
शाऊल ने दमिश्क के यहूदियों का मुंह कैसे बंद किया?
a) प्रतियोगिता जीतकर
b) आश्चर्यचकित करके
c) यीशु ही मसीह है प्रमाणित करते हुए
d) धमकाकर
15/26
किसने चेलों को टोकरे में बैठाया और शहरपनाह पर से लटकाकर उतार दिया?
a) पौल
b) शाऊल
c) पेत्रुस
d) यूहन्ना
16/26
कौन शाऊल को लेकर यरुशलेम में प्रेरितों के पास लाया?
a) बरनबास
b) पेत्रुस
c) यूहन्ना
d) तबीता
17/26
पतरस हर जगह फिरता हुआ किस जगह के पवित्र लोगों के पास पहुँचा?
a) यरुशलेम
b) अन्तियोकिया
c) बेतानिया
d) लुद्दा
18/26
झोले मारा हुआ व्यक्ति जिसे पतरस ने लुद्दा में चंगा किया, उसका नाम क्या था?
a) बरनबास
b) एनियास
c) पौल
d) सीला
19/26
किसने कहा, "हे एनियास, यीशु मसीह तुझे चंगा करता है"?
a) पेत्रुस
b) पौल
c) बरनबास
d) यूहन्ना
20/26
याफा की विश्वासिनी का नाम क्या था?
a) मरियम
b) मर्था
c) मरीयम मगदलनी
d) तबीता
21/26
तबीता का दूसरा नाम क्या था?
a) रूथ
b) दोरकास (हिरणी)
c) राहेल
d) मरियम
22/26
कौन बहुतेरे भले-भले काम और दान किया करती थी?
a) मरियम
b) मर्था
c) मरीयम मगदलनी
d) तबीता
23/26
किस औरत को पेत्रुस ने हाथ देकर उठाया?
a) मरियम
b) मर्था
c) मरीयम मगदलनी
d) तबीता
24/26
पतरस ने किसको मृत्यु से जिलाया?
a) मरियम
b) मर्था
c) मरीयम मगदलनी
d) तबीता
25/26
किस ने घुटने टेककर मृत शरीर के पास प्रार्थना किया?
a) मरियम
b) मर्था
c) मरीयम मगदलनी
d) पतरस
26/26
पतरस किसके यहां बहुत दिन तक रहा?
a) शमौन जो चमड़े का काम करता था
b) यूहन्ना जो मच्छी पकड़ने का काम करता था
c) याकूब जो पेड़ों के काटने का काम करता था
d) फिलिप्पुस जो पत्थर पकड़ने का काम करता था
Result: