Bible Quiz Questions and Answers Acts Chapter 23 Hindi | Bible Quiz Acts Chapter 23 in Hindi  

प्रेरितों के काम अध्याय 23 बाइबल क्विज | Bible Quiz Acts Chapter 23 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Acts in Hindi

1/12
महासभा की ओर टकटकी से देख कर कौन बातें कर रहा था?
a) पौलुस
b) पिलातुस
c) पीटर
d) यूहन्ना
2/12
किस ने पौलुस के मुँह में थप्पड़ मारने को कहा?
a) हनन्याह महायाजक
b) पिलातुस
c) सिमोन पेत्रुस
d) यूहन्ना
3/12
किस ने किस से कहा 'हे चूना फिरी भीत परमेश्वर तुझे मारेगा'?
a) पौलुस ने महायाजक हनन्याह से
b) पिलातुस ने पौलुस से
c) सिमोन पेत्रुस ने पौलुस से
d) यूहन्ना ने पौलुस से
4/12
पौलुस किस का पुत्र था?
a) फरीसी
b) सदूकी
c) लेवी
d) यूहुदा
5/12
कौन लोग पुनरुत्थान, दूतों या आत्मा पर विश्वास करते थे?
a) सदूकी
b) फरीसी
c) ग्रीक
d) यहूदी
6/12
यहूदी में एक झुण्ड जो पुनरुत्थान पर विश्वास करते थे?
a) फरीसी
b) सदूकी
c) ग्रीक
d) यहूदा
7/12
कितने लोगों ने शपथ खाई की वे जब तक पौलुस को मार न डालें वे तब तक खो, और पीयेगे नहीं?
a) चालीस
b) अत्तालीस
c) पचास
d) सत्तासी
8/12
कितने पौलुस को बचने के लिए कैसरिया जाने को तैयार थे?
a) दो सौ सिपाही, सत्तर सवार और दो सौ भालैत
b) एक सौ सिपाही, पचास सवार और एक सौ भालैत
c) तीन सौ सिपाही, पचास सवार और चालीस भालैत
d) चार सौ सिपाही, अत्तालीस सवार और छींसठ भालैत
9/12
कब पौलुस कैसरिया लाया गया?
a) नौ बजे
b) दस बजे
c) आठ बजे
d) सात बजे
10/12
पौलुस के समय हाकिम कौन था?
a) फेलिक्स
b) पिलातस
c) हेरोदेस
d) अग्रिप्पा
11/12
पौलुस को रातों रात कहाँ ले जाने की आज्ञा दी गई?
a) अन्तिपत्रिस
b) केसरिया
c) येरूशलेम
d) दमस्कस
12/12
किनके किले पहरे में पौलुस रखा गया?
a) हेरोदेस
b) पिलातस
c) हानील
d) अग्रिप्पा
Result: