Bible Quiz Questions and Answers Acts Chapter 13 Hindi | Bible Quiz Acts Chapter 13 in Hindi  

प्रेरितों के काम अध्याय 13 बाइबल क्विज | Bible Quiz Acts Chapter 13 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Acts in Hindi
1/17
उस भविष्यवक्ता का नाम क्या है, जो देश के चौथाई के राजा हेरोदेस का दूधभाई था?
a) मनाहेम
b) नाथन
c) योना
d) जरेमायाह
2/17
नीगर का दूसरा नाम क्या था?
a) शमौन
b) तितुस
c) फिलेमोन
d) नाथन
3/17
अन्ताकिया की कलीसिया में पाये जाने वाला कुरेनी व्यक्ति?
a) लूकियुस
b) तितुस
c) बरनबास
d) यूहन्ना
4/17
पांच भविष्यवक्ता और उपदेशक जो अन्ताकिया में थे:
a) बरनबास, शमौन, लूकियुस, मनाहेम, शाऊल
b) लूक, मरकुस, यूहन्ना, आंद्रे, पेत्रुस
c) पौलुस, तिमोथी, तितुस, फिलेमोन, याकूब
d) पेत्रुस, यूहन्ना, याकूब, अफ्राह, निकोदेमस
5/17
किसे पवित्र आत्मा ने अपने काम के लिए अलग किया?
a) बरनबास और शाऊल
b) पेत्रुस और यूहन्ना
c) पौलुस और तिमोथी
d) याकूब और अफ्राह
6/17
कौन बुद्धिमान पुरुष पौलुस के साथ था?
a) बरनबास
b) सिला
c) तिमोथी
d) सिरगियुस
7/17
किस व्यक्ति ने उनका साम्हना करके विश्वास करने से रोकना चाहा?
a) बरनबास
b) इलीमास
c) यूदा
d) तिमोथी
8/17
इलीमास का अर्थ क्या है?
a) दानशूर
b) टोनहें वाला
c) मुदित हुआ व्यक्ति
d) खोटा भविष्यवक्ता
9/17
किस ने किस को पुकारा है, "सारे कपट और सब चतुराई से भरे हुए, शैतान की सन्तान, सकल धर्म के बैरी"?
a) बार-यीशु
b) पौलुस
c) इलीमास
d) शाऊल
10/17
पाफुस में पौलुस ने क्या आश्चर्यकारी काम किया?
a) बार-यीशु को अन्धा बनाया
b) बार-यीशु को मरा डाला
c) अपने दुश्मनों को मार डाला
d) रोशनी का प्रकाश दिया
11/17
किस जगह पर यूहन्ना मरकुस ने पौलुस और बरनाबास को छोड़ा?
a) एथन्स
b) इकोनियम
c) अंताकिया
d) पटरा
12/17
पौलुस और बरनबास पिसिदिया से आगे बढ़कर कहां पहुंचे?
a) ट्रॉयस
b) इयोनियम
c) अंताकिया
d) थेस्सलोनिकी
13/17
कौन परमेश्वर की इच्छा के अनुसार अपने समय में सेवा करके सो गया?
a) नोए
b) दाऊद
c) योना
d) यूहन्ना
14/17
किस को परमेश्वर ने जिलाया और वह सड़ने नहीं पाया?
a) पेतर
b) यूहन्ना
c) पौलुस
d) यीशु मसीह
15/17
कौन भीड़ को देखकर डाह से भर गया, जो परमेश्वर का वचन सुनने के लिए इकट्ठे हुए?
a) फिलिस्तीनियों
b) रोमियों
c) ग्रीकों
d) यहूदियों
16/17
प्रेरित पौलुस कहां से अन्य जातियों को वचन सुनाने लगे?
a) यरूशलेम
b) अथेंस
c) अंताकिया की पिसिदिया
d) बेथलेहेम
17/17
किस व्यक्ति को परमेश्वर ने अन्य जातियों के बीच ज्योति ठहराया?
a) पेतर
b) यूहन्ना
c) याकूब
d) पौलुस
Result: