Bible Quiz Questions and Answers Deuteronomy 6 Hindi | Bible Quiz Deuteronomy Chapter 6 in Hindi

व्यवस्थाविवरण अध्याय 6 बाइबल क्विज | Bible Quiz Deuteronomy Chapter 6 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,

Hindi Bible Quiz Questions and Answers from Deuteronomy

1/6
परमेश्वर यहोवा का इस्त्राएलियों के लिए क्या संदेश है?
a) यहोवा हमारा परमेश्वर है. यहोवा एक ही हैं
b) यहोवा हमेशा साथ हैं
c) यहोवा का प्यार अपार हैं
d) यहोवा सबका संरक्षण करेंगे
2/6
परमेश्वर का वचन किस के लिये था कि घर में बैठे, मार्ग पर चलते, लेटते. उठते इनकी चर्चा करने के लिये कहा गया था?
a) अग्ली पीढ़ी के लिये
b) आने वाली पीढ़ी के लिये
c) पिछली पीढ़ी के लिये
d) सभी पीढ़ियों के लिये
3/6
इस्त्राएलियों को यहोवा के आज्ञाओं को कहा बना के रखने की आज्ञा दी गई थी?
a) मन में
b) दिल में
c) घर में
d) मस्तिष्क में
4/6
जो आज्ञाएं परमेश्वर ने दिये उन्हें इस्त्राएली कहाँ लिख के रखते थे?
a) घर के चौखट की बाजुओ और अपने फाटकों पर लिखते थे
b) घर के दरवाजे पर लिखते थे
c) आंखों के बीच लिखते थे
d) दिन में रखते थे, रात में मिटा देते थे
5/6
परमेश्वर की आज्ञाओं को कहाँ पर टीके के रूप में लगने को कहा गया था?
a) आंखों के बीच
b) गले के चारों ओर
c) हाथों के ऊपर
d) मस्तिष्क के पीछे
6/6
अगर परमेश्वर की दृष्टि में उसके आज्ञा के अनुसार सारे नियमों का पालन करेंगे तो क्या ठहरेंगे?
a) खुश
b) बेख़तेर
c) धर्मी
d) आदर्श
Result:
0 out of 6