Bible Quiz Questions and Answers Psalms Chapter 119 Hindi | Bible Quiz Psalms Chapter 119 in Hindi  

भजन संहिता अध्याय 119 बाइबल क्विज | Bible Quiz Psalms Chapter 119 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers Psalms in Hindi
1/13
प्रश्न: कौन भजन इब्रानी भाषा के अक्षरों पे आधारित होकर लिखा गया है?
a) भजन
b) भजनकार
c) भजन संहिता
d) भजनगान
2/13
प्रश्न: भजन संहिता का सबसे लंबा भजन कौन सा है?
a) भजन 119
b) भजन 23
c) भजन 51
d) भजन 72
3/13
प्रश्न: भजन 119 में हर भागा में लगभग कितने पद पाये जाते हैं?
a) 5
b) 7
c) 8
d) 10
4/13
प्रश्न: यहोवा के उपदेश किस रीति से माने जाये?
a) बिना विचार के
b) यत्न से
c) बिना श्रद्धा के
d) बिना प्रेम के
5/13
प्रश्न: दाऊद के अनुसार उसने अपने हृदय में क्या रख छोड़ा कि पाप न करूँ?
a) स्नेह को
b) यहोवा के वचन को
c) अपने सपनों को
d) धर्ममय नियमों को
6/13
प्रश्न: दाऊद क्यों चाहता है उसकी आँखे खुल जाए?
a) अपनी नींद के लिए
b) अपने सपनों के लिए
c) ताकि वह व्यवस्था की अद्भुत
d) ताकि वह आज्ञाओं को समझ सके
7/13
प्रश्न: भजनकार के अनुसार हम अपने आँखों को किन वस्तुओं की ओर से फेरना चाहिए?
a) धन और सम्पत्ति से
b) समय और काम की वस्तुओं से
c) व्यर्थ वस्तुओं से
d) समर्थन करने वाली वस्तुओं से
8/13
प्रश्न: हमें यहोवा की आज्ञाओं में कैसे रहना है?
a) विधियों के बिना
b) आनंद से
c) सुखी
d) व्यवस्था में
9/13
प्रश्न: जहाँ मैं परदेशी होकर रहता हूँ वहां मेरे गीत का विषय क्या है?
a) मेरे घर की जिद्दी और शैतानी बातों का
b) मेरी तरक्की का
c) मेरे सपनों का
d) तेरी विधियाँ
10/13
प्रश्न: धर्ममय नियमों के कारण भजनकार कब उठकर यहोवा का धन्यवाद करना चाहता है?
a) दिनभर में
b) रात्रि में
c) आधी रात को
d) पूरे दिन
11/13
प्रश्न: भजनकार विधियों को सीखने के लिये किसे भला कहता है?
a) प्रियजनों को
b) दुख में पढ़ना
c) विधियों के बिना
d) अपने सपनों को
12/13
प्रश्न: हमे किस में सुखी रहना है?
a) विधियों के बिना
b) धर्ममय नियमों में
c) ध्यान में
d) संसार में
13/13
प्रश्न: भजनकार किस में धुएं के समान हो गया?
a) व्यापार करते समय
b) दुश्मन से मिलने के समय
c) कुप्पी में
d) धन कमाने के समय
Result: