Bible Quiz Questions and Answers Numbers 11 Hindi | Bible Quiz Numbers Chapter 11 in Hindi  

गिनती अध्याय 11 बाइबल क्विज | Bible Quiz Numbers Chapter 11 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Hindi Bible Quiz Questions and Answers Numbers
1/16
यहोवा की आग उनमें जल उठी तब वे कहाँ पर थे?
a) मिदबार में
b) सिनाई पर्वत में
c) तवेरा में
d) यर्देन नदी के किनारे
2/16
इस्त्राएलियों के बीच की मिली-जुली भीड़ क्यों कामुकता करने लगे?
a) अज्ञानता के कारण
b) नशे के कारण
c) मांस खाने के लिए
d) आवश्यकता के कारण
3/16
मन्ना का रंग क्या था?
a) पीला
b) लाल
c) मोती का सा
d) सफेद
4/16
मन्ना कैसा दिखता था?
a) चूना के समान
b) मक्के के अनाज के समान
c) धनिये के समान
d) बादाम के समान
5/16
मन्ना का स्वाद कैसा था?
a) गुड़ में बने हुए पूड़े के समान
b) तेल में बने हुए पूरी के समान
c) शहद में बने हुए पूड़े के समान
d) तेल में बने हुए पूरी के समान
6/16
इस्त्राएल के कितने पुरनिये थे?
a) पचास
b) सत्तर
c) नब्बे
d) सौ
7/16
किसकी आत्मा में से कुछ उन सत्तर पुरनिये को दिया जाएगा?
a) मूसा
b) आरोन
c) यहोशू
d) कोहेन
8/16
जंगल में कितने महीने तक इस्त्राएली मांस खा,?
a) छह महीने
b) एक महीने
c) दो महीने
d) तीन महीने
9/16
जब मूसा के आत्मा का कुछ उन पुरनियों पर उतरा तब कितने लोगों ने नबूवत किया?
a) केवल वे सात्तर पुरनिये
b) वे सारे
c) केवल वे सत्तर पुरनियों के प्रधान
d) कोई नहीं
10/16
छावनी में किसने नबूवत की?
a) मूसा
b) एलीदाद और मेदाद
c) यहोशू
d) आरोन
11/16
अपने बचपन से ही कौन मूसा के साथ सेवा करता था?
a) यहोशू
b) एलीजामास
c) एलीशा
d) आरोन
12/16
"हे मेरे स्वामी मूसा, उनको रोक दे" किसने किससे कहा?
a) यहोशू ने आरोन से
b) यहोशू ने मूसा से
c) आरोन ने मूसा से
d) आरोन ने यहोशू से
13/16
कितना होमेर कम से कम बटोरा?
a) दस होमेर
b) पांच होमेर
c) आठ होमेर
d) तीन होमेर
14/16
जिन लोगों ने कामुकता की थी उनको कहाँ मिट्टी दी गई?
a) किनोयत्तावा में
b) जेरिको में
c) बीथयशित्ता में
d) इरात्ज़ा में
15/16
किग्रोथत्तावा से इस्त्राएली कहाँ की ओर प्रस्थान किये?
a) हसेरोत
b) सीने के जंगल
c) जबोक नदी
d) मिस्र
16/16
किब्रोथत्तावा से इस्त्राएलियों ने कहाँ की ओर प्रस्थान किये?
a) हसेरोत
b) सीने के जंगल
c) जबोक नदी
d) मिस्र
Result: