Bible Quiz Questions and Answers Genesis 2 Hindi | Bible Quiz Genesis Chapter 2 in Hindi | 

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न, Bible Quiz in Hindi with Answers, Bible Quiz Questions And Answers from Book Of Genesis in Hindi,
Bible Quiz  from Book Of Genesis in Hindi



1/27
किस दिन को परमेश्वर ने आशीष दी और पवित्र ठहराया?
a) चौथें दिन को
b) पांचवें दिन को
c) सातवें दिन को
d) अठवें दिन को
2/27
मेह बरसने से पूर्व भूमि कैसे सिंची जाती थी?
a) बादलों के माध्यम से
b) पृथ्वी से उठने वाले कुहरे के द्वारा
c) नदियों के जल से
d) समुद्र के जल से
3/27
मनुष्य की रचना किससे की गई?
a) पानी की मिट्टी से रची गई
b) आकाश से रची गई
c) ब्रज मिट्टी से रची गई
d) भूमि की मिट्टी से रची गई
4/27
एक मनुष्य जो अपने भाई का रखवाला बनना नहीं चाहता था?
a) एडम
b) कैन
c) अबेल
d) सीथ
5/27
आदम जीवित प्राणी कब बना?
a) जब उसके नाक में जीवन का स्वास फूंका गया
b) जब उसके होंठों में जीवन का स्वास फूंका गया
c) जब उसके नथनों में जीवन का स्वास फूंका गया
d) जब उसके कानों में जीवन का स्वास फूंका गया
6/27
मनुष्य को परमेश्वर ने कहां रखा?
a) पश्चिम की ओर अदन के वाटिका में
b) दक्षिण की ओर अदन के वाटिका में
c) उत्तर की ओर अदन के वाटिका में
d) पूर्व की ओर अदन के वाटिका में
7/27
परमेश्वर ने आदम को कहां रखा?
a) पश्चिम की ओर अदन के वाटिका में
b) दक्षिण की ओर अदन के वाटिका में
c) उत्तर की ओर अदन के वाटिका में
d) पूर्व की ओर अदन के वाटिका में
8/27
अदन वाटिका के बीच में कौन-कौन से वृक्ष थे?
a) जीवन के वृक्ष और भले या बुरे ज्ञान के वृक्ष
b) फलदार वृक्ष और शांति के वृक्ष
c) पुष्पों के वृक्ष और धन के वृक्ष
d) आत्मा के वृक्ष और पुनर्जन्म के वृक्ष
9/27
अदन वाटिका को सींचने के लिए कितने नदी थे?
a) दो नदी
b) तीन नदी
c) चार नदी
d) पांच नदी
10/27
अदन वाटिका को सींच कर आगे कितने धाराओं में वह नदी बहती?
a) दो धाराओं में
b) तीन धाराओं में
c) चार धाराओं में
d) पांच धाराओं में
11/27
अदन वाटिका के नदी के नाम, वह कौन-कौन से हैं?
a) पीपोन, गीहोन, हिद्देकेल, फरात
b) पीपोन, गीहोन, हवीला, फरात
c) गीहोन, हिद्देकेल, फरात, पीशोन
d) हिद्देकेल, फरात, पीशोन, पीपोन
12/27
वह कौन सी नदी है जो सारे हवीला देश को घेरे हुए है?
a) पीशोन
b) गीहोन
c) हवीला
d) फरात
13/27
वह कौन सा देश है जहां सोना मिलता है?
a) अदन वाटिका
b) पीपोन
c) हवीला
d) कूश देश
14/27
वह कौन सी नदी है जो सारे कूश देश को घेरे हुए है?
a) पीपोन
b) गीहोन
c) हिद्देकेल
d) फरात
15/27
वह कौन सी नदी है जो अशूर के पूर्व की ओर से बहती है?
a) पीपोन
b) गीहोन
c) हिद्देकेल
d) फरात
16/27
वचन में पहली बार सोने शब्द का इस्तेमाल किया गया किसी भूमि के संदर्भ में, वह भूमि कौन सी है?
a) हवीला
b) अदन वाटिका
c) उजियाला
d) पाणथ्वी
17/27
अदन वाटिका कि रखवाली के लिए परमेश्वर ने किसको रखा?
a) आदम या मनुष्य
b) प्राणी जाति के वृक्ष
c) जल
d) ज्योतियों की जगह
18/27
अदन की वाटिका में परमेश्वर ने मनुष्य को किस लिए रखा?
a) उसमें काम करे और उसकी रक्षा करे
b) ज्योतियों की जगह बनाने के लिए
c) अंतर को विभाजित करने के लिए
d) परमेश्वर ने मनुष्य को वाटिका में नहीं रखा
19/27
"जिस दिन तू उसका फल खाएगा उसी दिन अवश्य मर जाएगा।" - क्या खाने की बात की गई है?
a) प्राणी जाति के वृक्ष का फल
b) भले या बुरे के ज्ञान का वृक्ष का फल
c) मनुष्य के हाथों बाने हुए वस्त्र का फल
d) प्रकृति के वृक्ष का फल
20/27
परमेश्वर ने क्या अच्छा नहीं है कहा?
a) मनुष्य का अकेला रहना
b) बुरे के ज्ञान का विकास
c) अदन वाटिका की रचना
d) प्राणी जाति के वृक्षों का संरक्षण
21/27
सारे जीव जन्तुओं के ऊपर किसको अधिकार दिया गया था?
a) पौधों को
b) पशुओं को
c) पक्षियों को
d) मनुष्य को
22/27
परमेश्वर के रचे हुए सारे जीव जन्तुओं के नाम किसने रखा?
a) वनस्पति
b) पशुपालन कर्मचारी
c) आदम
d) परमेश्वर ने नाम नहीं रखे
23/27
वह कौन सा पहला मनुष्य है जिसे परमेश्वर ने भारी नींद में डाला?
a) आदम
b) नूह
c) मोसेस
d) यीशु
24/27
परमेश्वर ने आदम की एक पसली निकालकर उसकी जगह पर क्या भरा?
a) पानी
b) रक्त
c) मांस
d) रेत
25/27
क्यों स्त्री 'नारी' कहलाई गई?
a) वह अदम में से निकाली गई थी
b) वह पशु में से निकाली गई थी
c) वह परमेश्वर द्वारा सीधे बनाई गई थी
d) इसका कारण बताने के लिए कोई विशेष वजह नहीं है
26/27
बाइबल में सबसे पहला चीर-फाड़ आपरेषन कहां किया गया?
a) पृथ्वी
b) स्वर्ग
c) अदम में
d) नारी में
27/27
स्त्री परमेश्वर द्वारा कैसे बनाई गई?
a) आदम में से
b) मांस से
c) प्राणी में से
d) परमेश्वर ने सीधे बनाई
Result: