Bible Quiz Questions and Answers Exodus 24 Hindi | Bible Quiz Exodus Chapter 24 in Hindi

निर्गमन अध्याय 24 बाइबल क्विज | Bible Quiz Exodus Chapter 24 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Exodus in Hindi
1/14
किसने परमेश्वर की उपस्थिति में खाया-पीया?
a) मोशे
b) एहारोन
c) नादाब
d) अबीहू
2/14
मूसा, हारून, नादाब, अबीहू के साथ कितने पुरनिये परमेश्वर की आराधना करने पहाड़ पर गये?
a) तीस
b) चालीस
c) पचास
d) सत्तर
3/14
मूसा ने पर्वत के नीचे क्या बनवाया?
a) एक मंदिर
b) एक वेदी
c) एक आलय
d) एक विहार
4/14
वाचा की पुस्तक को सुनकर लोगों ने क्या कहा?
a) "हम आपकी आज्ञा को मानेंगे।"
b) "जो कुछ यहोवा ने कहा है, उन सब को हम करेंगे।"
c) "हम आपके साथ रहेंगे और आपकी सेवा करेंगे।"
d) "हम आपके वचनों का अनुसरण करेंगे।"
5/14
यहोवा का तेज पर्वत की चोटी पर कैसा दिखाई पड़ता था?
a) अत्यंत उज्ज्वल
b) अनुभव न किया जा सकने वाला
c) दयामय
d) प्रचण्ड आग सा
6/14
किस पर्वत पर आग और बादल एक साथ दिखाई पड़ा?
a) सिनाई पर्वत
b) गोलियाथ पर्वत
c) अरारट पर्वत
d) जेरूशलेम पर्वत
7/14
परमेश्वर ने इस्त्राएल के शत्रुओं के लिए क्यों कहाः "मैं उनको तेरे साम्हने से एक ही वर्ष में नहीं निकालूंग ?
a) उनकी ताकत बहुत ज्यादा है
b) क्योंकि वे मार जाएंगे
c) क्योंकि देश उजाड़ हो जाएगा और बनैले पशु हमला कर सकते है
d) मैं कभी उन्हें छोड़ने वाला नहीं हूँ
8/14
कितने दिनों तक बादल सीने पर्वत पर छाया रहा?
a) तीन दिन
b) छह दिन
c) नौ दिन
d) बारह दिन
9/14
कितने दिनों तक मूसा परमेश्वर के साथ पर्वत पर रहा?
a) पंद्रह दिन और पंद्रह रात
b) चालीस दिन और चालीस रात
c) बीस दिन और बीस रात
d) तीस दिन और तीस रात
10/14
परमेश्वर के साथ कौन पर्वत पर चालीस दिन और चालीस रात तक रहा?
a) आब्राहम
b) मूसा
c) दाऊद
d) यीशायाह
11/14
उस प्रथम मनुष्य का नाम बताओ जिसका चेहरे से किरणें निकलती थी?
a) नोअह
b) एनोच
c) मूसा
d) आदम
12/14
वाचा के संदूक में क्या रखा गया?
a) प्रार्थना की पुस्तकें
b) आज्ञा की तख्तियां, हारून की लाठी और मन्ना रखने का सोने से बना पात्र
c) धर्मशास्त्र के पुस्तकें
d) न्याय की किताबें
13/14
ऊरीम और तुम्मीम का क्या अर्थ है?
a) सत्य और धर्म
b) प्रकाषन और सत्य
c) शक्ति और सबलता
d) विवेक और न्याय
14/14
संदूक का नाम क्या था?
a) लम्बाई अढ़ाई हाथ, चौड़ाई और उंचाई डेढ़ डेढ़ हाथ
b) चप्पू हाथ, मोटाई और लंबाई डोनों
c) छोटाई तीन हाथ, पतलाई और कमजोरी ढाई ढाई हाथ
d) चोटाई दो हाथ, चौड़ाई और उंचाई एक एक हाथ
Result: