Bible Quiz Questions and Answers Exodus 16 Hindi | Bible Quiz Exodus Chapter 16 in Hindi

निर्गमन अध्याय 16 बाइबल क्विज | Bible Quiz Exodus Chapter 16 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Exodus in Hindi
1/18
एलीम से कूच करके इस्त्राएली कहां पहुंचे?
a) सीन नाम जंगल में
b) पीहाहीरोत के पास
c) फिहाहीरोत में
d) सिनाई पहाड़ी के बीच
2/18
परमेष्वर ने मूसा से क्या कहा जब इस्त्राएली रोटी के लिए कुड़कुड़ाने लगे?
a) "मैं तुम लोगों के लिए आकाश से भोजन वस्तु बरसाऊंग।"
b) "तुम्हें खाने के लिए तुराई देता हूं।"
c) "तुम लोग भूखे रहो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।"
d) "तुम्हें खाने के लिए लोगों से भीख मांगो।"
3/18
इस्त्राएलियों ने सीन मरूस्थल में किस पक्षी का मांस खाया?
a) बटेरें
b) मोर
c) बाज
d) बतख
4/18
यह भोजन पैसे से नहीं खरीदी जा सकती लेकिन इसे एक बार इस्त्राएलियों को मुफ्त में दिया गया, वह क्या था?
a) मन्ना
b) दूध
c) फल
d) गुड़
5/18
किसने कहा कि "तुम जो बुडबुडाते हो, यह हमारी नहीं बल्कि यहोवा के विरूद्ध बुडबुडाते हो"?
a) मूसा
b) आरोन
c) फिरऔन
d) यहोश
6/18
सांझ को छावनी पर क्या छा लेता था?
a) बटेरे
b) खाड़ी
c) खुशबू
d) अंधकार
7/18
भोर को छावनी के चारों ओर क्या पड़ती थी?
a) ओस
b) बरसात
c) धूप
d) हवा
8/18
जब ओस सूख जाती थी तो इस्त्राएलियों को क्या दिखाई पड़ा?
a) छोटे छोटे छिलके पाले के समान
b) बड़े पत्ते
c) फूलों की माला
d) पानी की बूंदें
9/18
मूसा ने मन्ना को बटोरने का क्या माप रखा?
a) प्रति मनुष्य के पीछे एक एक ओमेर
b) प्रति मीटर स्क्वायर एक एक ओमेर
c) प्रति किलोग्राम एक एक ओमेर
d) प्रति घंटे एक एक ओमेर
10/18
जब धूप कड़ी हो जाती थी तो मन्ना पर क्या असर पड़ता था?
a) वह गल जाता था
b) वह स्पष्ट हो जाता था
c) वह भूसा बन जाता था
d) वह पिघल जाता था
11/18
छठवें दिन लोगों क्या करते थे?
a) वे प्रत्येक मनुष्य के लिए एक एक ओमेर बटोरते थे
b) वे प्रत्येक मनुष्य के लिए दो ओमेर बटोरते थे
c) वे प्रत्येक मनुष्य के लिए तीन ओमेर बटोरते थे
d) वे प्रत्येक मनुष्य के लिए चार ओमेर बटोरते थे
12/18
इस्त्राएलियों ने उस गेल छिलके वाले भोजन को क्या नाम दिया?
a) मन्ना
b) खीर
c) लड्डू
d) जलेबी
13/18
मन्ना का स्वाद कैसा था?
a) खट्टा
b) मधु के बने हुए पूए के सा था
c) मसालेदार
d) मिठा
14/18
इस्त्राएलियों को परमेश्वर द्वारा दिया गया खाना?
a) रोटी
b) दाल चावल
c) मन्ना
d) सब्जी
15/18
मन्ना का स्वरूप कैसा था?
a) वह गुच्छे के आकार में था
b) वह धनिया के समान श्वेत था
c) वह गूदे के समान काला था
d) वह गोल लड्डू के समान था
16/18
इस्त्राएलियों ने अपनी आने वाली पीढियों के लिए कितना मन्ना एक पात्र में/रखा?
a) दो ओमेर
b) एक ओमेर
c) तीन ओमेर
d) चार ओमेर
17/18
इस्त्राएलियों ने कितने वर्ष तक मन्ना खाया?
a) बीस साल
b) तीस साल
c) चालीस साल
d) पचास साल
18/18
एक ओमेर किसका दसवां भाग है?
a) एक ग्राम का
b) एक रुपये का
c) एक मिलीलीटर का
d) एक एपा का
Result: