Bible Quiz Questions and Answers Exodus 12 Hindi | Bible Quiz Exodus Chapter 12 in Hindi

निर्गमन अध्याय 12 बाइबल क्विज | Bible Quiz Exodus Chapter 12 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Exodus in Hindi
1/25
वे कौन सी चीज़ थी जिसे लेकर इस्त्राएली लहू में डुबाकर द्वार के चौखट के सिरे और दोनों अलंगें पर लगया?
a) जूफा
b) बेल
c) धूप
d) मेम्ने
2/25
इस्त्राएली कैलेंडर का पहला महीना कौन सा है?
a) अबीब
b) चेश्वान
c) तिश्री
d) शेवट
3/25
मेम्ने को चुनने का दिन कौन सा था?
a) पहिले महीने का तीसरा दिन
b) पहिले महीने का पांचवा दिन
c) पहिले महीने का आठवां दिन
d) पहिले महीने का दसवां दिन
4/25
उस मेम्ने को कितने दिन तक इस्त्राएली रख सकते थे?
a) पहिले महीने के दूसरे दिन तक
b) पहिले महीने के तीसरे दिन तक
c) पहिले महीने के छठे दिन तक
d) पहिले महीने के चौदहवें दिन तक
5/25
एक परिवार के लिए इस्त्राएलियों को कितने मेम्ने चुनने थे?
a) एक
b) दो
c) तीन
d) चार
6/25
अगर एक परिवार के लिए एक मेम्ना ज्यादा पड़ जाता था तो बाकी हिस्से का क्या करना था?
a) वे अपने सबसे निकटतक पड़ोसी के साथ बांट सकते थे।
b) वे उसे बच्चों को दे सकते थे।
c) वे उसे बाजार में बेच सकते थे।
d) वे उसे अन्य परिवार के साथ साझा कर सकते थे।
7/25
उस मेमने की क्या योग्यता होनी चाहिए?
a) मेम्ना निर्दोष और एक वर्ष का नर होना चाहिए।
b) मेम्ना निर्दोष और दो वर्ष की मादा होनी चाहिए।
c) मेम्ना निर्दोष और दो वर्ष का नर होना चाहिए।
d) मेम्ना निर्दोष और एक वर्ष की मादा होनी चाहिए।
8/25
मेम्ने की बलि का समय क्या नियुक्त किया गया?
a) सुबह के समय
b) दोपहर के समय
c) शाम के समय
d) रात के समय
9/25
उस मेम्ने के मांस को किस तरह खाना था?
a) रसोई में पकाकर
b) सुनहरे रंग में भूनकर
c) आग में भूजकर
d) सुखाकर
10/25
मेम्ने के मांस के साथ उन्हें क्या खाना था?
a) अखमीरी रोटी और कड़वे सागपात के साथ
b) चावल और दाल के साथ
c) रोटी और सब्जी के साथ
d) रसमलाई और जलेबी के साथ
11/25
बचे हुए मांस को उन्हें क्या करना था?
a) आग में जलाना था
b) खुदाई करके खाना था
c) अपने पड़ोसी के साथ बांटना था
d) सद्दमे में रखना था
12/25
फसह के पर्व में खाने की विधि क्या है?
a) कमर बांधे, पांव में जूती पहने, हाथ में लाठी लिए हुए उसे फुर्ती से खाना।
b) बिना किसी तैयारी के उसे खाना।
c) अगले दिन खाने के लिए उसे सुरक्षित रखना।
d) उसे फसह के बाद ही खाना।
13/25
किसने मिस्त्रियों से सोने चांदी के गहने और वस्त्र मांगे?
a) इस्त्राएलियों ने
b) मिस्त्रियों ने
c) राजा ने
d) पुरोहित ने
14/25
बलि के मेमने का मांस खाना क्या दर्शाता है?
a) यहोवा का पर्व
b) विजय प्राप्ति
c) समर्पण और बलिदान
d) आशीर्वाद
15/25
इस्त्राएलियों को कितने दिन तक अखमीरी रोटी खानी थी?
a) पांच दिन
b) सात दिन
c) तीन दिन
d) दस दिन
16/25
सात दिन के लिए इस्त्राएलियों के घर में क्या वर्जित था?
a) खमीरी वस्तु
b) फल और सब्जी
c) गोश्त
d) दूध और दही
17/25
उस घर की क्या विशेषता थी जिसके चौखट और दोनों अलगे पर लहू लग हो?
a) नाश करनेवाला प्रवेश नहीं करेगा।
b) धर्मी लोग ही प्रवेश कर सकते हैं।
c) रोजगार की गारंटी होती है।
d) यहोवा की कृपा का प्रतीक होता है।
18/25
मिस्त्र के कितने घर मृत्यु से बचे रहे?
a) कोई भी ऐसा घर नहीं था जिसमें कोई न मरा हो।
b) 10 घर
c) 50 घर
d) 100 घर
19/25
"मिस्त्र में बड़ा हाहाकार मचा" क्या कारण था?
a) आकस्मिक बाढ़
b) दुर्योधन के आक्रमण
c) पहलौठों पर विपत्ति
d) आतंकवादी हमला
20/25
इस्त्राएली लोगों मिस्त्र देश में कितने वर्ष तक रहे?
a) 100 वर्ष
b) 200 वर्ष
c) 430 वर्ष
d) 500 वर्ष
21/25
उस व्यक्ति का नाम बताओ जो एक पैदा एक इबी परिवार में हुआ लेकिन एक मिस्त्री घर में पला बढ़ा?
a) यहोशुआ
b) योसेफ
c) मूसा
d) दाऊद
22/25
मिस्त्र से निकले हुए कुल इस्त्राएलियों की गिनती कितनी थी?
a) कोई दस हजार पुरूष
b) कोई छः लाख पुरूष
c) कोई एक करोड़ पुरूष
d) कोई पंद्रह लाख पुरूष
23/25
इस्त्राएलियों को फुर्ती से क्या खाना था?
a) चावल
b) खमीरी रोटी
c) फसह
d) दाल
24/25
किसने गून्धे हुए आटे को बिना खमीर दिए उठाया?
a) मूसा
b) आरोन
c) इस्त्राएलियों ने
d) यहोशुआ
25/25
घर बाहर खाने से वर्जित मांस कौन सा है?
a) बकरे का मांस
b) बंदर का मांस
c) भैंस का मांस
d) फसह का मेम्ना
Result: